मधुबनी : महादलित टोलों में उत्सव एवम उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मधुबनी : महादलित टोलों में उत्सव एवम उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस

प्रभारी मंत्री,डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने फहराई तिरंगा, टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास ने कहा आज का दिन मेरे जीवन मे सबसे खुशी का दिन। 

Madhubani-mahadalit-tola-flag-hoist
मधुबनी, जिले के महादलित टोलो में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। पूरे उत्सव  एवम उत्साह के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस। गणतंत्र दिवस के दिन ग्राम शम्भुआड़ के वार्ड नंबर 4 स्थित महादलित टोला में चहुंओर उत्सव एवं उत्साह का माहौल था। महादलित टोला में प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा , पूलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारी झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लेने आये  थे।  टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास झंडोतोलन के लिए  पूरी तरह से तैयार होकर आये थे। टोला बुजुर्ग सुरेंद्र दास जब झंडोतोलन कर रहे थे,उस समय उनके चेहरे पर खुशी एवम देश प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन मे खुशी का सबसे बड़ा दिन है। झंडोतोलन के उपरांत संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने टोला बुजुर्ग को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया,वही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरेंद्र दास को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।  बाद में प्रभारी मंत्री ने टोला के बच्चों को बुलाकर उनसे बात  भी किया,साथ ही स्वयं अपने हाथों से सभी बच्चों को टॉफी भी दिया। बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे थे। प्रभारी मंत्री उस समय महादलित टोला के बच्चों की बेबाकी एवम प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित हुई जब  काफी छोटे-छोटे बच्चे उनके  पास आकर बेझिझक बाते कर रहे थे।   प्रभारी मंत्री ने टोला के लोगो से विशेषकर महिलाओं से बात कर सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का फीड बैक भी लिया। लगभग यही दृश्य जिले के सभी महादलित टोलो में भी देखी गई,जहाँ जिले के वरीय पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने तिरंगा फहराई ।

कोई टिप्पणी नहीं: