दरभंगा, समस्तीपुर रेल मंडल में बिना उचित यात्रा टिकट/प्राधिकार के यात्रा करने वालों की धर-पकड़ के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल के समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर दिनांक 05.01.2023 से 07.01.2023 तक बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। इन अभियानों में मजिस्ट्रेट टिकट जाँच एवं बस रेड टिकट जाँच शामिल है| यहाँ उल्लेखनीय है कि बस रेड के दौरान टिकट जाँच कर्मी आरपीएफ एवं जीआरपी जवानों के साथ किसी भी रेलखंड के छोटे स्टेशन पर जाकर उस खंड से गुजरने वाली गाड़ियों में औचक टिकट जाँच करते है एवं बिना टिकट पाए गये यात्रियों से उचित प्रभार लेते हैं| इसी क्रम में दिनांक 05.01.2023 एवं 06.01.2023 को समस्तीपुर स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट जाँच एवं भगवानपुर देसुआ, मुक्तापुर, किशनपुर आदि स्टेशनों पर बस रेड टिकट जाँच किया गया| आज दिनांक 07.01.2023 को दरभंगा स्टेशन से बस रेड आयोजित किया गया जिस दौरान सकरी स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में टिकेट जाँच किया गया| इन अभियानों के दौरान समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशन से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए यात्रियों से निर्धारित प्रभार लिए गये| प्रभार नही देने वाले व्यक्तियों को न्यायिक दंडाधिकारी(रेलवे) के समक्ष प्रस्तुत किया गया| इन अभियानों के दौरान तीन दिनों में कुल 465 मामलों से जुर्माने के रूप में 2.05 लाख की राशि प्राप्त हुई । समस्तीपुर मंडल अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों से आग्रह करती है कि वे उचित यात्रा प्राधिकार के साथ ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें| बिना उचित यात्रा प्राधिकार के स्टेशन परिसर अथवा गाड़ी में पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी|
शनिवार, 7 जनवरी 2023

दरभंगा : समस्तीपुर मंडल में तीन दिनों से जारी है सघन टिकट जांच अभियान
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें