मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में श्रीराम क्रिकेट अकादमी और टाउन क्रिकेट अकादमी विजयी और - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जनवरी 2023

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में श्रीराम क्रिकेट अकादमी और टाउन क्रिकेट अकादमी विजयी और

Madhubani-cricket-league
मधुबनी,  जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में  मधुबनी जिला  क्रिकेट लीग  प्रतियोगिता  सत्र 2022 - 23 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही और लखशायर, सतलखा के मैदान में खेला जा रहा है। बेलाही में श्री राम एकेडमी  मधुबनी वनाम डायमंड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल के बीच खेला गया। मौसम खराब होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ जो 30 - 30 ओवर का खेला गया। श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी ने डायमंड रेड क्रिकेट क्लब  पंडौल को 68 रनों से हराया। टॉस जीतकर श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9  विकेट खोकर  243  रन बनाया।   मुकेश कुमार 55 गेंदों में 66 रन जिसमें 3 चौका और 6 छक्के लगाया,  मो नौशाद ने 27 गेंदों में 30 रन जिसमें 6 चौका  लगाया, शिवम भारद्वाज  के 22 गेंदों में 24 रन जिसमें 5 चौके, गौरव कुमार के 15 गेंदों में 28 रन जिसमे 3 छक्के और 2 चौके और निखिल सिंह 17 गेंदों में 23 रन जिसमे 3 चौके और 1 छक्के शामिल है।डायमंड रेड के गेंदबाज शशि शेखर ने 35 रन देकर 3 विकेट तथा फिरदौस, गौतम, निश्छल, जयवर्द्धन और आयुष ने एक एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डायमंड रेड पंडौल की टीम 29 ओवर में 10 विकेट खोकर 175 रन ही बनाया।  आयुष  52 गेंदों में 11 चौका और 2 छक्का की मदद से नावाद   67 रन , जय वर्धन 2 चौका और 2 छक्का की मदद से 45 गेंदों में 25 रन, शशि शेखर कप्तान 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 9 गेंदों में 13 रन, गौतम कुमार 1 चौका की मदद से 16 गेंदों में 13 रन बनाया। श्री राम एकेडमी टीम के गेंदवाज सचिन 32 रन देकर 5 विकेट और इरशाद, नव विद्या नौशाद और गौरव 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अजय झा के हाथों श्री राम एकेडमी के सचिन कुमार को प्रदान किया गया । वही लखशायर सतलखा के मैदान पर टाउन क्रिकेट अकादमी  मधुबनी  वनाम यासीन स्पोर्टिंग क्लब बिस्फी के बीच खेला गया। टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम ने याशीन स्पोर्टिंग क्लब विस्फी की टीम को 83 रनों से हराया। टाऊन क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 29.2 ओवर 173 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।सिद्धार्थ सिंह 4 चौका की मदद से 30 गेंदों में 21 रन, संतोष कुमार 4 चौका और 1 छक्का की मदद से 27 गेंदों में 28 रन, रौवनिश कुमार 3 चौका और 1 छक्का की मदद से 31 गेंदों में 28 रन और उज्ज्वल कुमार 3 चौका और 2 छक्का की मदद से 47 गेंदों में 43 रन बनाया। याशीन स्पोर्टिंग क्लब विस्फी टीम के गेंदवाज विवेक झा 22 रन देकर 4 विकेट, दिलनवाज अल्लन 33 रन देकर 2 विकेट, हसन राजा 24 रन देकर 2 विकेट, अंसारुल और अभिषेख को 1- 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए याशीन स्पोर्टिंग विस्फी की टीम 22. 2 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।यश कीर्ति 2 चौका की मदद से 41 गेंदों में 17 रन, राजू यादव 2 छक्का की मदद से 15 गेंदों में 18 रन और कृष्ण कुमार 2 चौका की मदद से 17 गेंदों में 12 रन बनाया। टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी के गेंदवाज प्रभात चंद्रा 30 रन देकर 4 विकेट, अजय नायक 8 रन देकर 3 विकेट , उज्ज्वल और प्रफुल्ल ने  1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय नायक को दिया गया। क्रिकेट संचालन समिति मधुबनी के संयोजक कालीचरण ने बताया कि रविवार को बेलाही के मैदान में झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर बनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी , और सतलखा के मैदान में टाऊन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी बनाम सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर टीम के बीच सुबह 9 बजे से है। मौके पर  टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, सूर्यमोहन झा, दिलीप झा, अपूर्व कुमार, ललित झा, अश्वनी कुमार , सुनील कुमार झा ,  सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: