मधुबनी : दलित दम्पत्ति हत्याकांड की जांच की माले ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मधुबनी : दलित दम्पत्ति हत्याकांड की जांच की माले ने

Cpi-ml-madhubani
कलुआही/मधुबनी,  कलुआही प्रखंड के राईढ़ गांव में दलित दम्पत्ति की हुए हत्याकांड की जांच करने लिए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद श्याम पंडित के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम राईढ़ गांव पहुंच कर घटना का लिया बीस्तृत जानकारी। जांच रिपोर्ट कल माले जारी करेगी जाच टीम में माले नेता श्याम पंडित के अलावा माले के कलुआही प्रखंड सचिव शांति सहनी, मधवापुर प्रखंड माले सचिव सह खेग्रामस जिला सचिव कामेश्वर राम, श्रवण राम, शीला देवी शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं: