- अपने समाज के सबसे काबिल व्यक्ति को नहीं, बल्कि अपने लड़के को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं लालू जी
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के फुलवारिया प्रखंड अंतर्गत कोयला देवा गांव में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बिहार में लोग जाति की राजनीति करते हैं, जबकि कोई भी नेता यहां जाति की राजनीति नहीं कर रहा है। लालू यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा कि लालू जी ने ऐसा कहां कहते हैं कि जो यादव समाज में सबसे अच्छा आदमी होगा वह नेता बनेगा और सारे यादव लोग उन्हें ही वोट दीजिए। जबकि लालू जी तो कहते हैं कि हमारा लड़का ही नेता बनेगा और सभी यादव लोग हमको वोट दीजिए। यही हाल पंडित, कुशवाहा, महादलित, अतिपिछड़ा, समाज के नेताओं का है जो कहते हैं हमारे बाद रहेंगे हमारे बेटा। तो फिर ये जात की राजनीति कैसे हुई। बिहार में नेता जात के नाम पर परिवार और स्वार्थ की राजनीति कर जनता को बेवकूफ बना रहें हैं। अगर बिहार में जात की राजनीति ही होती तो कम से कम पिछले 40-50 सालों में तो उन जातियों के लोगों का कल्याण हो गया होता जो आज नेता बन गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें