मधुबनी : खाद्यान उठाव एवं वितरण आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मधुबनी : खाद्यान उठाव एवं वितरण आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक

Madhubani-task-force-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खाद्यान उठाव एवं वितरण के बिंदु पर आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खाद्यान आपूर्ति से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई। नए राशन कार्ड के लिए आए हुए आवेदनों की संख्या और उसके निष्पादन पर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नए योग्य आवेदकों को समय से राशन कार्ड निर्गत कर दिए जाएं। उन्होंने लाभुकों के आधार सीडिंग में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ जन वितरण प्रणाली के प्रतिष्ठानों पर विभाग द्वारा कम आवंटन प्राप्त हुआ है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी विक्रेताओं की सूची बनाकर विभाग से पत्राचार किया जाए कि किन कारणों से उन्हें कम आवंटन दिया गया है। मौके पर पॉश मशीन की खराबी की शिकायत भी प्राप्त हुई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित एजेंसी द्वारा गारंटी पीरियड के दौरान कोई शुल्क न लिया जाए। रख रखाव में कमी से हुई खराबी के लिए निर्धारित दर पर ही शुल्क लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को उचित वजन से आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, महा प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: