मधुबनी : होमगार्ड के नामांकन में जिलाधिकारी ने दिए पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मधुबनी : होमगार्ड के नामांकन में जिलाधिकारी ने दिए पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश ।

Homeguard-appointment-madhubani
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में गृह रक्षावाहिनी की बहाली हेतु आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई। बताते चलें कि वर्ष 2011 में गृहरक्षक में नामांकन हेतु कुल 10,586 आवेदन आए थे। जिनके नामांकन के लिए प्रक्रिया का आयोजन स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में 27 फरवरी 2023 से आरंभ होने जा रहा है। सारी प्रक्रिया के निष्पक्ष और कदाचारमुक्त आयोजन के लिए जिलाधिकारी द्वारा उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्धारित काउंटर के साथ प्रतिनियुक्त कर्मियों,  ट्रैक की तैयारी के साथ साथ सीने की माप, ऊंचाई की माप, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट के अंकन जैसे इवेंट के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल और ध्वनि विस्तारक यंत्र के मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी चरण में पारदर्शिता बरतने के लिए सभी इवेंट के  वीडियोग्राफी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने महिला अभ्यर्थियों को देखते हुए महिला काउंटर का निर्धारण करने का भी निर्देश दिया और कहा कि दक्षता परीक्षा के दौरान सभी उपस्थित अभ्यर्थियों  की बायो मैट्रिक उपस्थिति के साथ चेस्ट नंबर दिए जायेंगे और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी। उन्होंने सभी इवेंट के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बरतने और विधि व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 26 फरवरी को ब्रीफिंग सह रिहर्सल के द्वारा सभी तैयारियों का जायजा लेने की बात भी कही। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला समादेष्टा गृह रक्षावाहिनी, संजय कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, प्रभारी खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, अनिल कुमार, जिCला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, सिटी मैनेजर, नगर निगम, राजमणि गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: