बिहार : कृषि क्षेत्र के लिए हो विशेष व्‍यवस्‍था : अरुण शंकर प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

बिहार : कृषि क्षेत्र के लिए हो विशेष व्‍यवस्‍था : अरुण शंकर प्रसाद

Arun-shankar-prasad-madhubani
मधुबनी जिले के खजौली से विधायक हैं अरुण शंकर प्रसाद। वे कहते हैं कि बिहार का बजट जनहित में होना चाहिए। बिहार कृषि प्रधान राज्‍य है और यहां कृषि ही रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र है। इसलिए कृषि आधारित उद्योग और प्रसंस्‍करण को बढ़ावा देने की नीति घोषणा करनी चाहिए। इसके लिए बजटीय प्रावधान भी किया जाना चाहिए। वे कहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी सुधार की व्‍यापक संभावना है। मानव विकास का सबसे बड़ा प्रक्षेत्र शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य ही है। इन क्षेत्रों में सरकार की घोषणाओं का असर नहीं दिखता है। बजट में इस क्षेत्रों में वित्‍तीय अनुशासन के लिए सुनियोजित कार्ययोजना की घोषणा करनी चाहिए। बजट विकासोन्‍मुखी हो, यह पहली जरूरत है। 






---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: