बिहार : संगठन विस्तार की समीक्षा के आधार पर पदाधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

बिहार : संगठन विस्तार की समीक्षा के आधार पर पदाधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन

sadakat-ashram

पटना. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी.वी. जी और राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अलावरू जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सन्नी जी के सहमति उपरांत प्रदेश पदाधिकारियों को निम्नलिखित रूप से प्रभार सौंपा जाता है. 

कमिशनरी प्रभारी : सारण : ईशा भारती (उपाध्यक्ष), भागलपुर- करुण नंदन पासवान (उपाध्यक्ष), मुंगेर - खुशबू कुमारी (उपाध्यक्ष), तिरहुत- में. मुदस्सिर शम्स (उपाध्यक्ष), दरभंगा-आशुतोष कुमार त्रिपाठी (उपाध्यक्ष), पटना - शारिकुज्जमां फारूकी (उपाध्यक्ष), कोसी - अमरदीप कुमार (उपाध्यक्ष), मगध - आशुतोष कुमार त्रिपाठी (उपाध्यक्ष), पूर्णिया - अमरदीप कुमार (उपाध्यक्ष), सूरज कुमार - अध्यक्ष (खेल प्रकोष्ठ).


जिला प्रभारी-अरवल-गौतम कुमार (सचिव), अररिया - मो.एजाज अनवर (महासचिव), औरंगाबाद-रचित कुमार (सचिव), बांका-मनीष कुमार (महासचिव), बेगूसराय-राज कमल यादव (महासचिव), भागलपुर-बिनोद कुमार (सचिव), मो जुल्फिकार (सचिव), भोजपुर-पंकज कुमार उपाध्याय (सचिव), बक्सर-आरिफ नवाज (महासचिव), दरभंगा-अनूप कुमार (महासचिव), प्रशांत कुमार पाठक (सचिव), गया-कुंदन कुमार (सचिव), गोपालगंज-विनय कुमार यादव (महासचिव), जहानाबाद-अमित कुमार (महासचिव), जमुई-अरशद कमाल (सचिव), कैमूर-मनीष कुमार चौबे (महासचिव), प्रिंस रॉय (सचिव) कटिहार-आदित्य सिंह (महासचिव), खगड़िया-आलोक आनंद (महासचिव), किसानगंज-मो० फैजान मंजर (सचिव), पप्पू कुमार (सचिव), लखीसराय-आयुष भगत (महासचिव), मधेपुरा-राजी इमाम (महासचिव), मधुबनी -विकास कुमार झा (सचिव), मुंगेर-अभिषेक आनंद (महासचिव), मुजफ्फरपुर-प्रशांत आनंद (महासचिव), राहुल झा (सचिव), नालंदा-सैयद हेज़ाज़ अहमद (महासचिव), नवादा-तारिक अनवर बाबा (सचिव), पश्चिम चंपारण-सौरव कुमार (महासचिव), इफ्तेखार खान (सचिव) पटना ग्रामीण-किरण कुमारी (महासचिव) मुकुल यादव (सचिव), पटना टाउन-चितरंजन कुमार (महासचिव), पूर्णिया- मो. इश्तियाक आलम (महासचिव), पूर्वी चंपारण-अभिषेक रंजन (महासचिव) रोहतास-शुभम सिंह (महासचिव), सहरसा-विजय कृष्ण झा (महासचिव), समस्तीपुर-अवनीश कुमार (सचिव), अमृत कुमार झा (सचिव) सारण-तन्नु कुमारी (महासचिव), राज करण (महासचिव) शेखपुरा- मोइनुद्दीन फैसल ( महासचिव), प्रिंस राय (सचिव), सीवान-शुभम मुक्ति (महासचिव) सुपौल-सुदीप कुमार सुमन (सचिव), शिवहर-आसिफ इकबाल (महासचिव), सीतामढ़ी-जयंत केशन (महासचिव), वैशाली-मो. मोहिउद्दीन , रोहित मणिभूषन (सचिव), 


सभी उपाध्यक्ष अपने प्रभार के प्रमंडल में और पदाधिकारी अपने प्रभार के जिले में हाथ से हाथ जोड़ों, यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो सहित सभी निर्देशित कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चत करेंगे. साथ ही प्रत्येक महीने जिले में बैठकों का आयोजन कर जिले में संगठन का विस्तार और जिले के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे . अगले तीन महीनों में सभी पदाधिकारियों द्वारा उनके प्रभार क्षेत्र में उपस्थिति, बैठकों -कार्यक्रमों का आयोजन और संगठन विस्तार की समीक्षा के आधार पर पदाधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन कर केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: