पटना : जेडीयू में राजनीति हिस्सेदारी के लिए भारी उठापटक मची हुई है। पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज मंगलवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला। कुशवाहा ने कहा कि 90 के दशक में जो राजनीतिक हिस्सेदारी कभी नीतीश कुमार ने लालू यादव से मांगी थी, आज वही हिस्सा वह अपने लिए मुख्यमंत्री नीतीश से मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें पार्टी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर झुनझुना थमा दिया। एमएलसी के पद के नाम पर महज लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा। आपको मेरा सियासी हिस्सा देना ही पड़ेगा। कुशवाहा ने कहा कि वे सरकारी नौकरी नहीं कर रहे हैं। राजनीति कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा को बहुत इज्जत दी गई। संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष और एमएलसी बनाया गया। लेकिन संसदीय बोर्ड अध्यक्ष के लिए कोई अधिकार पार्टी के संविधान में है ही नहीं। भारत सरकार में मंत्री पद को छोड़ते हुए भी एक पल का मलाल नहीं होता तो एमएलसी कौन सी बड़ी चीज है। वे चाहें तो एमएलसी का पद भी वापस ले सकते हैं। श्री कुशवाहा ने बीते दिन अपने ऊपर आरा में हुए हमले पर कहा कि इसका वीडियो मौजूद है। डीजीपी और मुख्य सचिव इसकी जांच करें। यह हमला सुनियोजित था। दोषियों को पकड़ें और सजा दें। इस तरह बिहार नहीं चल सकता। उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता था कि पार्टी के अंदर कोई अति पिछड़ा का सदस्य डिसीजन मेकिंग कमेटी में शामिल हो। लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया। नतीजतन जदयू से अति पिछड़ा का जुड़ाव लगातार घटता गया।
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023
Home
Unlabelled
बिहार : कुशवाहा ने नीतीश से मांगा राजनीतिक हिस्सा
बिहार : कुशवाहा ने नीतीश से मांगा राजनीतिक हिस्सा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें