मधुबनी : नेपाल की भटकी हुए बच्ची को अभिभावक को किया गया सुपुर्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

मधुबनी : नेपाल की भटकी हुए बच्ची को अभिभावक को किया गया सुपुर्द

Nepal-lost-girl-recover
मधुबनी,  जिला के जयनगर में जयनगर थाना की पुलिस और चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर के सहयोग से भटकी हुए बच्ची को उसके अभिभावक को सुपुर्द किया गया। बता दे की नेपाल के सिरहा जिला के ओरही गॉव से एक बच्ची भटक कर जयनगर आ गई थी। इसके बाद जयनगर थाना एवं चाइल्ड लाइन के सहयोग से सिरहा थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी दी गई। फिर सिरहा थाना ने उनके अभिभावक को इसकी सूचना दी। उसके बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर के टीम मेंम्बर सविता देवी ने इस संबंध में जिला बाल कल्याण समिति को सूचित किया व आवश्यक दस्तावेजों की जांच के उपरांत बालिका को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान जयनगर के थाना प्रभारी अमित कुमार,एसआई सुप्रिया कुमारी,मारर के सीनियर पुलिस अधिकारी ललन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: