मधुबनी : सीपीआई-एम की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मधुबनी : सीपीआई-एम की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

Cpi-m-meeting-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर नगर के वकालत खाना परिसर,जयनगर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी एवं जनसंगठन के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी सचिव, कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केन्द्रीय कमिटी एवं पार्टी राज्य कमिटी के संयुक्त आवाहन 22 से 28 फरवरी 23 तक भारत सरकार के जन विरोधी केन्द्रीय बजट के खिलाफ विरोध कारवाई को आम जनता के बीच मजबूती से उठाने को लेकर जयनगर के अन्दर दिनांक 26 फरवरी 23 को लोकल कमिटी की बैठक तथा प्रतिरोध मार्च, 27 फरवरी 23 को बिहार राज्य किसान सभा अंचल जयनगर द्वारा बेला बांध चौक पर नुक्कड़ सभा तथा भारत सरकार का पुतला दहन, 28 फरवरी 23 को शहीद चौक पर भारत सरकार का पुतला दहन एवं नुक्कड़ सभा आयोजित किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ने अपने केन्द्रीय बजट के जरिये देश के करोड़ों मजदूरो, किसानों, श्रमजीवी तबकों, नौजवानों, बेरोजगारो की रोजी-रोटी पर बजट के जरिये भारत सरकार ने हमला बोल दिया हैं। इस बजट में मध्यमवर्गीय परिवार के एक बड़े तबके के हाथ में कर रियासत का झुनझुना थमाकर मात्र अपने चहेते को फायदा पहुचाने का काम भारत सरकार ने किया है। बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी बाबू,बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद,एस.एफ.आई. जयनगर के प्रभारी कॉमरेड चन्देश्वर प्रसाद, बिहार राज्य किसान सभा अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव,बिहार राज्य किसान सभा जयनगर के अंचल सचिव शत्रुधन प्रसाद, ए.आई.एल.यू. जयनगर के संयोजक कॉमरेड मुकेश कुमार, पार्टी बरही ब्रांच सचिव कॉमरेड शिव कुमार यादव, लोकल कमिटी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: