मधुबनी : कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

मधुबनी : कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन

madhubani-samaharnalay
मधुबनी, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पूर्व से निर्मित पैनल में प्रतिक्षारत अभ्यर्थी एवं विभिन्न कार्यालयों से नियोजनमुक्त/वापस किये गये कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा हेतु सभी संबंधित का रजिस्ट्रेशन जिला स्तर से नामित पदाधिकारी द्वारा दिनांक-13.02.2023 से 23.02.2023 तक संपन्न किए जाएंगे।  बताते चलें कि पूर्व में निर्मित पैनल (2019) के इक्षुक अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक-06.03.2023 से 10 दिनो के अन्दर रजिस्ट्रेशन किया जाना है। वैसे अभ्यर्थी जो जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल में प्रतिक्षारत हैं तथा विभिन्न कार्यालयों जो किसी कारण से नियोजनमुक्त/वापस किये गये हैं के द्वारा निर्धारित समय अवधि में बेल्ट्रान द्वारा आयोजित की जानेवाली दक्षता परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने पर उनकी सेवा फिर से ली जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: