मधुबनी : मधुबनी ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से पराजित किया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

मधुबनी : मधुबनी ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से पराजित किया।

Madhubani-beat-sitamadhi-in-hymon
दरभंगा, मिथिला जोन बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) अंतर्गत दिनांक -28 फरवरी को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में  खेले गये मैच मे मधुबनी ने सीतामढ़ी को 5 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी ने 36.5 ओवर मे सहाब अली के 31 रनो और बैभव के 22 रनो की बदौलत सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर 113 रनो पर सिमट। मधुबनी के गेंदबाज अरुण, आयुष और आदित्य ने क्रमशः 4,3 एवं 2 विकेट लिया। जबाब मे खेलने उतरी मधुबनी के टीम ने निर्धारित लक्ष्य को उत्कर्ष के नावाद 27 रनो, आयुष के 28 रनो और संजय के 26 रनो की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। सीतामढ़ी के गेंदबाज वैभव, राजेश और रोहित ने क्रमशः 2,2 और 1 विकेट लिया। मैच में बीसीए ग्रेड ए पैनल के अंपायर की भूमिका श्री सचिन कुमार और कुद्दूस आलम ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: