मधुबनी : कैट का प्रांतीय व्यापारिक चिंतन शिविर सह बिहार गौरव सम्मान समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मधुबनी : कैट का प्रांतीय व्यापारिक चिंतन शिविर सह बिहार गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

Cait-meeting-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में कैट के द्वारा प्रांतीय व्यापारिक चिंतन शिविर सह बिहार गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है, ताकि हुए निर्भीक हो कर अपना व्यवसाय कर सके। बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति व बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को इसे नियंत्रित करना चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में दो राजाओं की राज है, जिसमें आपस में हमेशा खींचातानी होती रहती है। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर, रक्सौल ,दरभंगा, पूर्णिया समेत विभिन्न जिलों के व्यवसायिक संगठन  के पदाधिकारीयो ने भाग लिया। चिंतन शिविर में वक्ताओं ने बारी-बारी से व्यवसायियों की सुरक्षा, जीएसटी की कठिनाइयों को सुलभ बनाने, नेपाल बॉर्डर से सटे बाजारों में नेपाली रुपए को एक्सचेंज के प्रॉपर व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने व्यवसायियों की सुरक्षा पर कहा कि पुलिस हर पल तत्पर रहेगी।उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर व्यवसाई व्यवसाय करें। कोई भी समस्या होने पर पुलिस को तुरंत अवगत कराएं, ताकि ससमय पुलिस आपकी मदद में तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि कम-से-कम तीन महीने पर प्रशासन बनाम व्यवसाई के बीच संयुक्त बैठक हो, ताकि समस्या का निदान निकाला जा सके। अन्य वक्ताओं ने व्यवसाई को एकजुटता पर बल दिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी सुशील कुमार डीएसपी विप्लव कुमार समेत आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मंच का संचालन कैट के अध्यक्ष प्रीतम बरोलिया ने किया। इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा नेता प्रतिपक्ष,दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी,बिस्फी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल,खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद,सेल टैक्स आयुक्त सच्चिदानंद शर्मा,राजनगर स्वर्ण व्यवसाई अमरनाथ प्रसाद,जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी,डीएसपी विप्लव कुमार,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,उप मुख्य पार्षद माला देवी,जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अनिल बरोलिया,पवन यादव,रंजीत गुप्ता,कुलदीप कुमार,सबल राउत,कामिनी साह, मुस्कान शर्मा,कैट के प्रदेश संरक्षक पवन सुरेखा,कटिहार चेंबर के अनिल चमडिया,रक्सौल चेंबर के अशोक गुप्ता समेत इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: