मधुबनी : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने चिंतन शिविर में किया शिरकत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मधुबनी : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने चिंतन शिविर में किया शिरकत

Mobile-retailer-meeting-madhubani
जयनगर/मधुबनी, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने प्रदेश में व्यवपारी के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवपारी के साथ लगातार घटना हो रही है। उन्होंने जयनगर में व्यवसायिक संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को अवगत कराया है। नवनीत केडिया ने कहा कि आज के समय में व्यवपारी को हर तरह से परेशान किया जा रहा है। व्यवपारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यवपारी अपने को असुरक्षित महसूस कर परेशानी का सामना करना पर रहा हैं। मोबाइल व्यवपारी को संगठित करने के लिए एक मंच पर लाने की कवायद की जा रही है, ताकि मंच के माध्यम से अपनी आवाज को उठा सकें। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मधुबनी जिला में आए दिन व्यवसाई के साथ छीनतैय और लूटपाट की घटना घट रही है। हम पुलिस कप्तान से मांग करतें हैं कि व्यवपारी की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल व्यवसाई की मुख्य समस्याएं, जिसमें चोरी डिजिटल फ्राड जैसी समस्याओं से अवगत कराया हैं। उन्होंने कार्यक्रम के समापन्न के बाद जयनगर के मोबाईल दुकानदारों से उनके दुकान पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के माननीय बिहार अध्यक्ष नवनीत केडिया व बिहार उपाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद व जयनगर शाखा के अध्यक्ष अनुराग कुमार ने भी चिंतन शिविर में हिस्सा लिया। मौके पर दर्जनों मोबाइल दुकानदार मौजूद थें।

कोई टिप्पणी नहीं: