पटना : जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में नीतीश की आरजेडी से ‘डील’ की पोल खोल दी। उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आरजेडी से डील छोड़ जदयू के बेस वोट बैंक लाव—कुश में आ रहे बिखराव को रोकें और उन्हें जोड़े। वरना जदयू पूरी तरह डूब जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि वह जेडीयू में हैं और पार्टी को बचाने तथा मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। आज बुधवार को पटना में कुशवाहा ने कहा कि वह बार-बार आग्रह करते हैं कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो जब कहेंगे वह जाकर बात करने के लिए तैयार हैं। वह कुछ नहीं चाहते। बस पार्टी को बचाने और मजबूत करने की चिंता है। क्योंकि जिस हिसाब से महागठबंधन सरकार बनाने वक्त डील हुई है, अगर उस डील के हिसाब से जदयू नहीं बढ़े तो क्या होगा। ऐसे में अगर ‘डील’ के हिसाब से जदयू को चलाया गया तो पार्टी खत्म हो जाएगी। कुशवाहा ने नीतीश के समक्ष 2025 के लिए अपना प्लान भी रखा। उन्होंने कहा कि 2025 चुनाव के लिए जेडीयू के अंदर से ही किसी का नाम आगे किया जाए। चाहे वह किसी समाज का हो। जेडीयू से नाम रहा तो पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी। मैं भी हर तरीके से तैयार हूं। इसी से पार्टी मजबूत होगी, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी। कुशवाहा ने आगे कहा कि दो-चार लोग जो हैं वह मुख्यमंत्री के इधर-उधर घूमते रहते हैं। ऐसे लोगों से घिरकर जो वह निर्णय ले रहे हैं इसके चलते गलती हो रही है।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

बिहार : …वरना खत्म हो जाएगा जदयू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें