बिहार समेत 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

बिहार समेत 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू

ethenol-petrol-bihar
नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार, यूपी समेत 11 राज्यों के कुल 15 शहरों में ई-20 इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू कर दी है। इससे पेट्रोल की कीमतें कम हो सकती हैं। ई-20 फ्यूल की शुरुआती बिक्री में तो ग्राहकों को ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा लेकिन खपत बढ़ने के बाद इसकी कीमतें कम हो जाएंगी। अंदाजा है कि खपत बढ़ने के साथ पेट्रोल की कीमत फिर से 60-70 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बेंगलुरु से हरी झंडी दिखाकर बिहार समेत 11 राज्यों में इथेनाल मिक्स पेट्रोल की बिक्री की शुरुआत की। केंद्र सरकार का कहना है कि 2025 तक पूरे भारत में यह पेट्रोल आसानी से मिलने लगेगा। इथेनॉल से बने पेट्रोल का उपयोग बीएस-4 से बीएस-6 इंजन वाली गाड़ियों में किया जा सकेगा। मालूम हो कि सरकार की ओर से पेट्रोल पर अभी करीब 52 फीसदी टैक्स लिया जाता है। यह इथेनॉल की तुलना में काफी अधिक है। अगर पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा अधिक इस्तेमाल किया जाता है तो टैक्स में भी कटौती की जाएगी। इससे सरकार को आयात से भी पैसा बचेगा। इन्हीं सब आधारों पर भविष्य में पेट्रोल की कीमतें भी कम हो जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: