मधुबनी : अधिप्राप्ति टास्क फोर्स एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

मधुबनी : अधिप्राप्ति टास्क फोर्स एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।

Agriculture-task-force-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 अंतर्गत धान / चावल अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में वैसे कम जोत वाले किसानों का ब्योरा मांगा गया जिनका अभी तक धान अधिप्राप्ति लंबित है। समीक्षा के क्रम में  जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में पैक्सो की भूमिका की जांच कराई जाएगी। उन्होंने एडवांस सीएमआर सहित धान अधिप्राप्ति के विभिन्न बिंदुओं के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के बारे में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए जांच प्रतिवेदन से पता चल सकेगा कि धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा कितनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं धान अधिप्राप्ति की जांच करेंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि चालू खरीफ विपणन मौसम वर्ष के दौरान कुल 16258 किसानों में से 13665 किसानों को कुल 171.67 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है। उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, ललन कुमार चौधरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: