मधुबनी : उन्नति युवती फाउंडेशन के तत्वाधान में लगाया गया रक्तदान शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

मधुबनी : उन्नति युवती फाउंडेशन के तत्वाधान में लगाया गया रक्तदान शिविर

Madhubani-blood-donation-camp
मधुबनी, जिले के हरलाखी में पहली बार उन्नति युवती फाउंडेशन के तत्वाधान में  संचालिका गुड़िया साह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक मुख्य अतिथि अरुण शंकर प्रसाद,शुक्ला ब्लड बैंक के डायरेक्टर सूबेदार मुकेश सिंह,डॉ. गौस अहमद,गायत्री हास्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. सुनील कुमार,उन्नति युवती फाउंडेशन की डायरेक्टर गुड़िया साह,थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान,संतोष सिंह एवं विक्की मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी रक्तदाता को मोमेंटो,सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मौके पर गुड़िया साह ने बताई जो भी रक्तदाता रक्तदान किये हैं, उन सभी को ब्लड बैंक के तरफ से एक ब्लड डोनर कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसका वैल्यू छः महीना का होगा जिससे वह इस अवधि के  दौरान कभी भी ब्लड ले सकते हैं तथा सभी रक्तदाता का कुछ आवश्यक जांच भी इस रक्तदान से होगा। शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के उपस्थिति में रक्त संग्रहित किया गया, जिसमे 14 लोंगो ने रक्तदान किया। शिविर में विजय कुमार ठाकुर,प्रमोद कुमार साह,रामचरित्र साहू,दिनेश कुमार गुप्ता,डॉ. सरफराज,प्रेम कुमार,राहुल कुमार,डॉ. संतोष,डॉ. प्रकाश चंद्र,अजय कुमार,सुनील चौधरी,गायत्री अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ. सुनील कुमार एवं अन्य लोगों ने मौके पर रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: