अडाणी समूह को उसकी सबसे बड़ी विदेशी निवेशक कंपनी फ्रांस की टोटल एनर्जीज से एक तगड़ा झटका लगा है। टोटल एनर्जी ने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में अडाणी समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। टोटल एनर्जीज ने जून 2022 में अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में साझेदारी की घोषणा की थी लेकिन इस कंपनी ने अपने उस फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के मुख्य कार्यपालक पैट्रिक पौयान ने बताया कि अडाणी समूह के साथ साझेदारी की घोषणा पिछले साल जून में हो गई थी लेकिन कंपनी ने अभी तक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये थे। अभी कुछ भी धरातल पर नहीं है। बीते वर्ष जून में की गई घोषणा के मुताबिक टोटल एनर्जीज अडाणी समूह की कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेने वाली थी। अडाणी समूह हाइड्रोजन इकोसिस्टम में अगले 10 वर्षों में 50 बिलियन डॉलर रकम निवेश करने वाली थी। कंपनी ने 2030 तक एक मिलियन टन प्रोडक्शन क्षमता का लक्ष्य भी तय किया था परंतु अब यह मामला खटाई में पड़ गया है। टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह में 3.1 अरब डॉलर निवेश किया किया हुआ है। टोटल एनर्जीज हिंडनबर्ग रिसर्च के अकाउंटिंग और फाइनैंशियल फ्रॉड के आरोपों को लेकर ऑडिट के नतीजों का इंतजार करेगी उसके बाद कंपनी निवेश को जारी रखने पर विचार करेगी। उधर अडाणी टोटल गैस का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। यह आज के ट्रेडिंग सेशन में एक साल के अपने निचले लेवल 1391 रुपये पर शेयर बंद हुआ है। 23 जनवरी, 2023 को शेयर 4000 रुपये पर था लेकिन 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी टोटल गैस का शेयर 65 फीसदी नीचे गिर चुका है।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

अडाणी को फ्रांस की कंपनी ने दिया झटका
Tags
# देश
# विदेश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें