बिहार : आज सीवान के बड़हरिया प्रखंड में 19 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

बिहार : आज सीवान के बड़हरिया प्रखंड में 19 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर

prashant-kishore-yatra
जन सुराज पदयात्रा के 129 वें दिन की शुरुआत सीवान के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत कैलगढ़ उत्तर पंचायत के कैलगढ़ हाई स्कूल में पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ कैलगढ़ से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा रसुलपुर, माधोपुर, बड़हरिया, नवलपुर होते हुए भामोपाली पंचायत के पुरैना गांव स्थित अजीत कुमार सिंह इंटर कॉलेज में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत किशोर की पदयात्रा का सीवान में आज तीसरा दिन है। वे जिले में 20 से 25 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 7 पंचायत के 18 गांवों से गुजरते हुए 19 किमी की पदयात्रा तय करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: