मधुबनी : अर्थव्यवस्था को तबाह कर पीएम लोकप्रिय होना चाहते - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

मधुबनी : अर्थव्यवस्था को तबाह कर पीएम लोकप्रिय होना चाहते

Cpi-protest-madhubani
मधुबनी, देश की अर्थव्यवस्था को असंतुलित करने की केंद्र सरकार के नापका इरादा साबित करता है की  कुछ खास उद्योगपतियों के के लिए यह सरकार काम कर रही है। आम जनता के सवालों एवं मुद्दों से इन्हे कोई वास्ता नही। एसबीआई एवं एल आई सी में गरीब मध्यवर्गीय लोगो की गाढ़ी कमाई को गौतम अदानी द्वारा महा घोटाले के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा एल आई सी, मधुबनी मुख्य शाखा के समक्ष धरना प्रदर्शन के रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव मिथिलेश झा ने कहा देश की अर्थ व्यवस्था को तबाह कर प्रधानमंत्री अपनी लोकप्रियता बनाने में लगे हुए है । किसानों को राहत देने के बजाय चहेते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की योजना बनाकर उन्हें कर्जा दिलाया जाता है और उनके खाता को एन पी ए में डाल कर आमलोगो के पैसे से उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी की जाती है । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मधुबनी राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री, राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद, उपेंद्र सिंह, रामनारायण यादव  ने कहा हम देश की जनता के हक  के लिए संघर्ष करते है । धर्म के नाम पर भ्रम पैदा करना , नौजवानों को हिंदू मुसलमान का पाठ पढ़ाकर वोट की राजनीति करना उन लोगों का फिदरत है । बेरोजगारी एवं महंगाई के लिए सीधे जिम्मेवार केंद्र सरकार के खिलाफ़ आंदोलन को तेज कर देश की आजादी को बचाने की जरूरत है। धरनास्थल पर सूर्यनारायण महतो की अध्यक्षता में सभा हुई । अडानी द्वारा एस बी आई एवं एल आई सी के पैसे का महाघोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन में पार्टी , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा, नौजवान संघ के जिला सचिव संतोष झा ,प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव अरविंद प्रसाद ,खेत मजदूर यूनियन के राज्य परिषद सदस्य मदन राम , विनय चंद्र झा ,रहिका अंचल मंत्री अमरनाथ यादव , मो नसीम ,शैलेंद्र झा , मातवर सहनी, सत्यनारायण राय, महताब आलम , बालकृष्ण मंडल, शनिचरी देवी ,शांति देवी ,बिस्फी अंचल मंत्री महेश यादव , पंडौल अंचल मंत्री हरिलाल सदाय मो मुस्तफा , हरिनाथ यादव, मंगल राम , मो लाल , एकरामुल होदा सहित किया पार्टी कार्यकर्ता एवं आमलोग भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: