बिहार : पश्चिम चंपारण से 45 हजार लोग जन सुराज के संस्थापक सदस्य बनेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

बिहार : पश्चिम चंपारण से 45 हजार लोग जन सुराज के संस्थापक सदस्य बनेंगे

  • पूर्वी चंपारण में ये संख्या 50-55 हजार होगी : प्रशांत किशोर

Jan-suraj-champaran
गोपालगंज अधिवेशन में आए जन सुराज के पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण के कार्यवाहक समिति के सदस्यों और गोपालगंज के हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने सोचा था जन सुराज में 10 हजार अच्छे लोगों को जोड़कर दल बनाया जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में देखें तो यह संख्या 1 लाख हो गई है। पश्चिम चंपारण में ही ये संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है, जो जन सुराज के संस्थापक सदस्य बन गए हैं। आज पूर्वी चंपारण में पदयात्रा खत्म होने के बाद यह प्रक्रिया चल रही है, वहां संस्थापक सदस्यों की संख्या 50-55 हजार होगी। आने वाले समय में आप देखेंगे गोपालगंज में संस्थापक सदस्यों की संख्या 3 महीने के अंदर 25 हजार से कम नहीं होगी। जरा सोचिए कि जिस दिन पूरे बिहार में पदयात्रा हो गई तो कितने लाख लोग जुड़ जाएंगे। बिहार के सभी सही लोग आपस में बैठकर तय करेंगे कि दल बनना चाहिए या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: