सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के सखियों ने मनाया होली मिलन समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के सखियों ने मनाया होली मिलन समारोह

Sakhi-bahinpa-holi-milan
मधुबनी, होली पर्व को लेकर अभी सें ही होली का लोगो में खुमार चढ़ने लगा हैं। इसे लेकर मधुबनी जिले में कई संगठनों के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जा रहा हैं। ऐसे में मधुबनी नगर के पास स्थित दोमंठा मंदिर के परिसर में अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की सखियों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। सखियों ने आपस में हंसी-ठिठोली कर एक पर एक होली का गीत के साथ ख़ुद का लिखित जोगीड़ा गाते हूए नृत्य भी किया। मौके पर मौजूद सखी बहिनपा मैथिलानी समूह मधुबनी इकाई की संयोजिका छाया मिश्रा ने बताया की आज हमलोग सखियों के बीच होली मिलन समारोह मना रहे हैं। इससे पहले अरुणोदय होम के बच्चों को सखियों ने ख़ुद सें बना खाना खिलाया। ऐसे में बच्चों के साथ समय बिताना,होली खेलना काफी अच्छा लगा। भगवान बच्चों को अच्छी भविष्य दे। उन्होंने बताया की आज गीता सखी का वैवाहिक वर्षगांठ भी हैं। छाया मिश्रा ने बताया की गीता सखी के तरफ सें उनका बहुत-बहुत आशीर्वाद व शुभकामना हैं। आपको बता दे की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह काफी पुरानी संस्था हैं। कोरोना काल में भी इस संस्था के द्वारा असहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया था, जिसका जिले में कई लोगो द्वारा सराहना किया गया। इस समूह में देश और विदेश की कई महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं। यह समूह लगातार समाजोपयोगी कार्यों में अपनी महती भूमिका निभाती आ रहीं हैं। इस समूह की सखियाँ के द्वारा देश एवं विदेश में समाज में व्याप्त कुरुतियों को दूर करने के जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जाता हैं। इस अवसर पर प्रभारी छाया मिश्रा, गीता झा, कल्पना सिंह, सोनी, सुभाषनी, रजनी, पिंकी, बंदुचंचल, जुली, रीना, आरती, मीरा, वंदना, निधि, पुजा समेत कई कई सखियाँ मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: