मधुबनी : होमगार्ड के नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथि की हुई धोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

मधुबनी : होमगार्ड के नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथि की हुई धोषणा

  • प्रखंडवार अलग-अलग तिथियों निर्धारित की गई है।   

Homeguard-exam-madhubani
मधुबनी, जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथि की धोषणा हो चुकी है। प्रखंडवार अलग-अलग तिथियों की घोषणा की गई है।

 27 फरवरी दिन सोमवार कलुआही, जयनगर, फुलपरास।

 28 फरवरी दिन मंगलवार खजौली, पण्डौल, मधवापुर।

 1 मार्च दिन बुधवार बाबूबरही, धोधरडीहा, विस्फी।_ 

 2 मार्च दिन गुरूवार बेनीपट्टी, लखनौर, झंझारपुर, उमगॉव (हरलाखी)।

 3 मार्च दिन शुक्रवार रहिका , खुटौना, शहरी क्षेत्र (नगर निगम)।

 4 मार्च शनिवार राजनगर, लदनियॉ, अंधराठाढ़ी।

 5 मार्च  दिन रविवार मधेपुर, लौकही, बासोपट्टी।

 6 मार्च सोमवार सुरक्षित। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा हवाई अड्डा मैंदान मधुबनी में आयोजीत किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मलित होने वाले अभ्यार्थियों की सूची दिनांक- 15.02.2023 तक मधुबनी जिला के अधिकारीक वेवसाईट https://madhubani.nic.in पर प्रकाशित किया जायेगा। सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा में सम्मलीत होने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , विद्यालय द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (नन क्रिमिलेयर प्रमाण पत्र) आधार कार्ड, आदि मूल दस्तावेज एवं स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होगें। सभी आवेदकों का आधार आधरित बायोमेट्रिक जॉच किया जायेगा। तदोपरान्त अभ्यार्थियों को शरीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमती दी जयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: