मधुबनी : कल्याणेश्वर स्थान पहुंचा भगवान का डोला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

मधुबनी : कल्याणेश्वर स्थान पहुंचा भगवान का डोला

  • परिक्रमा यात्री भगवान का डोला ले आज पहुचेंगे गिरिजा स्थान

Parikarma-mela-madhubani
मधुबनी, मिथिलांचल का प्रसिद्ध पंद्रह दिवसीय मध्यमा परिक्रमा यात्रा विधिवत शुरू हो गयी है। परिक्रमा यात्रा नेपाल के कचुरी धाम से शुरू होकर जनकपुर के रास्ते भगवान मिथिला बिहारी एवं किशोरी जी की डोला गाजेबाजे व सीताराम के जयघोष के साथ मंगलवार को हरलाखी के हरिने गांव में प्रवेश किया। डोला के पीछे भजन कीर्तन करते हजारों की संख्या में साधु संत चल रहे थे। भगवान का डोला जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भगवान का भव्य स्वागत किया। हरिने गांव के बाद पोतगाह में कुछ देर के लिए रखा गया उसके बाद शाम करीब चार बजे भगवान का डोला कल्याणेश्वर स्थान पहुंची, जहां मंदिर के पुजारी व कमिटि के के नेतृत्व में समस्त ग्रामीणों ने परिक्रमा में शामिल सभी साधु महात्माओं को स्वागत किया। फिर लोगों ने भगवान मिथिला बिहारी व किशोरी जी के डोला का दर्शन व पूजा अर्चना की। परिक्रमा भर्मण में शामिल सभी साधु, संतों ने तंबू डालकर वही रात्रि विश्राम किया। विश्राम स्थल पर जगह जगह रामलीला व भजन कीर्तन सहित भगवान की झांकी चलती रही। ग्रामीणों द्वारा ठहरने,खाने पीने आदि सभी सुविधाओं का मुहैया कराया गया। रात्रि विश्राम के बाद परिक्रमा यात्री भगवान का डोला लेकर गुरुवार को गिरिजा स्थान पहुंचेगी। 


सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम :

सीओ सौरभ कुमार व थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में परिक्रमा स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। महिला पुलिस को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। भीड़ को काबू करने में पुलिस के सहयोग में ग्रामीण भी यात्रियों के सहयोग में जुटे रहे। 


पंद्रह दिनों में पंद्रह देव स्थलों का होता है दर्शन :

84 कोसी मध्यमा परिक्रमा यात्रा में शामिल यात्री व साधु संत मिथिला क्षेत्र से जुड़े भारत-नेपाल के प्रसिद्ध पंद्रह देव स्थलों का पंद्रह दिनों में करीब डेढ़ सौ किलोमीटर का पैदल भर्मण करते है। सभी पड़ाव पर स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया जाता है। विशौल गांव स्थित विश्वामित्र आश्रम के महंत ब्रज मोहन दास बताते है कि परिक्रमा यात्रा सदियों से चली आ रही है। सभी देव स्थलों से पौराणिक कथा जुड़ी हुई है। प्रत्येक मनुष्य को जीवन मे कमसे कम एक बार इस परिक्रमा यात्रा में शामिल जरूर होना चाहिए। इससे मन की शांति व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: