मधुबनी : जन जीवक कल्याण संघ ने परिक्रमा मेला में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जन जीवक कल्याण संघ ने परिक्रमा मेला में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

  • सीएस मधुबनी, बीडीओ समेत अन्य ने किया शिविर का उद्घाटन

Free-health-camp-madhubani
मधुबनी, जिले के हरलाखी प्रखंड के ऐतिहासिक कल्याणेश्वर स्थान में जन जीवक कल्याण संघ आरएमपी के बैनर तले परिक्रमा यात्रियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिसका विधिवत उद्घाटन जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ऋषिकांत पांडेय, हरलाखी बीड़ीओ कृष्ण मुरारी, डॉ. सुमन कुमार, जिला पार्षद सदस्या रीना मंडल ने संयुक्त रूपफीता काटकर गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग व दोपटा से स्वागत किया गया। नि:शुल्क शिविर में साधु,महंत समेत जरूरतमंद परिक्रमा यात्रियों को नि:शुल्क उपचार व दवाइयां दी गयी। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र ठाकुर व प्रदेश युवाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से परिक्रमा यात्रियों के लिए भारतीय क्षेत्र के सभी पड़ाव पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी कल्याणेश्वर के बाद फुलहर, करुणा विशौल इन चारों जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। हमारे संघ के लोगों के द्वारा कोरोना काल में भी लोगों का नि:शुल्क सेवा प्रदान किया था। इस शिविर का लाभ सैकड़ों साधु संत व परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं ने लिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, डॉ. उदय चंद्र, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गुडडू कुमार सिंह, डॉ. मुनिदेव सिंह, डॉ. अमर राम, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार ठाकुर, डॉ. दुर्गानंद लाल कर्ण, डॉ. रामस्नेही ठाकुर, डॉ. राम सोगारथ यादव, डॉ. मोहन चौधरी, डॉ. रागनी कुमारी, डॉ. राम हृदय ठाकुर, डॉ. सुनील कुमार यादव, डॉ. किशोर शरण दत्त समेत संघ के दर्जनों चिकित्सक शिविर में सेवा दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: