बिहार : दिव्‍यांगजन आज 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह पर बैठे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

बिहार : दिव्‍यांगजन आज 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह पर बैठे

Bihar-handicap-protest
पटना, 11  फरवरी 2023 । पटना जिला P.W.D  संघ के नेतृत्‍व में बिहार P.W.D  संघ एवं ऑलइंडिया P.W.D  संघ के सहयोग से दिव्‍यांगजनो कि  मुलभूत अधिकारों को ‘’दिव्‍यांगजन अधिकार  अधिनियम  2016’’  में वर्णित सुसंगत धाराओ को बिहार सरकार द्वारा जमीनी स्‍तर पर लागु करवाने  हेतु अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आन्‍दोलन का आयोजन आज दिनांक 11 फरवरी 2023 सुवह 10 बजे से गांधी स्‍मारक, गांधी मैदान, पटना में किया गया।  इस सत्‍याग्रह महा आन्‍दोलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों दिव्‍यांगजन अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन पर बैठे। आज के सत्याग्रह महा आंदोलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से 10,000 से अधिक दिव्यांग शामिल हुए। इस सत्याग्रह महा आंदोलन मे आए। सभी  बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी द्वारा इस सत्याग्रह में सरकार से मांग की जा रही है , दिव्यांग आयोग का गठन हो , दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ा जाए  तथा दिव्यांगता पेंशन 3000 किया जाए , दिव्यांगजन के राशन कार्ड को अंत्योदय से जोड़ा जाए, राज्य नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय में पद खाली है दिव्यांगजन के समस्या दिल और मन से सुनने समझने वाले जानकार व्यक्ति को कमिश्नर पद पर बहाल किया जाए साथ ही 46 सूत्रीय अनुरोध पत्र विभिन्न राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दिया जा चुका है। सभी उपस्थित अतिथियों एवं सदस्‍यों ने बताया कि हमारी मांगे दिव्‍यांगजनों के लिए है, उन्‍हे समाज के मुख्‍य धारा से जोड़ने, पुनर्वास एवं सम्‍मानित जीवन यापन के लिए हैं। हमारी मांगे दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के सुसंगत धाराओं को सरकार द्वारा जमीनी स्‍तर पर लागू करवाने के लिए है। जब तक हमारी 46 सूत्रीय मांगो को सरकार द्वारा मानी नही जायेगी तबतक पूरे बिहार के  51 लाख दिव्‍यांगजनों द्वारा अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन जारी रहेगा। 

       

आज के अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन में श्री प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष, ऑल इण्डिया पी.डब्‍लू.डी. संघ)  श्री ह्रदय यादव (कार्यकारी अध्‍यक्ष, ऑल इण्डिया पी.डब्‍लू.डी. संघ)  संजीव कुमार (अध्‍यक्ष, पटनाजिला पी.डब्‍लू.डी. संघ), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.), श्री मोती लाल (कोषाध्‍यक्ष, बिहार पी.डब्‍लू.डी. संघ) लालु तुराहा (मिडिया प्रभारी, बिहार पी.डब्‍लू.डी. संघ), शबनम खातून, पोशान सिंह, अगस्त कुमार  उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा बक्सर जिलाध्यक्ष एवं महिला प्रभारी अंजू कुमारी सहित 188 दिव्यांजन, बख्तियारपुर प्रखंड से शिशुपाल यादव सहित 100 से अधिक दिव्यांगजन,  बेतिया जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुमार गुप्ता एवं  कोऑर्डिनेटर रुदल कुमार सहित  275 दिव्यांगजन, पटना जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सहित 600 दिव्यांगजन, नलांदा जिला अध्यक्ष रौशन लाल सहित 700 से अधिक दिव्यांगजन, औरंगाबाद के 500 से अधिक दिव्यांगजन, मुंगेर जिला के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह सहित 756 दिव्यांगजन, कैमूर जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव एवं जिला सचिव बबन राम सहित 200 दिव्यांगजन , जहानाबाद 500 दिव्यांगजन, रोहतास के 486 दिव्यांगजन, कैमूर के 389 दिव्यांगजन, आरा के 403 दिव्यांगजन,  बक्सर के 500 दिव्यांगजन,  सहरसा के 489 दिव्यांगजन, सारण  के 568 दिव्यांगजन, सिवान के 292 दिव्यांगजन, जमुई के 516 दिव्यांगजन, शेखपुरा के 413 दिव्यांगजन, लखीसराय के 532 दिव्यांगजन, बेगूसराय के 360 दिव्यांगजन, भभुआ के 497 दिव्यांगजन, बेतिया के 527 दिव्यांगजन, मुजफ्फरपुर के 689 दिव्यांगजन, नवादा के 428 दिव्यांगजन, भागलपुर के 539 दिव्यांगजन, वैशाली के 653 दिव्यांगजन, अरवल के 509 दिव्यांगजन, गोपालगंज के 359 दिव्यांगजन, पूर्णिया के 298 दिव्यांगजन, बांका के 593, मधुबनी के 496, सीतामढ़ी के 683, सुपौल के 358, शिवहर के 529, पूर्वी चंपारण 491, पश्चिम चंपारण के 598 दिव्यांगजन, दरभंगा के 413 दिव्यांगजन, खगड़िया के 618 दिव्यांगजन, किशनगंज के 308 दिव्यांगजन, कटिहार के 509 दिव्यांगजन, अररिया के 429 दिव्यांगजन, गया के 596 दिव्यांगजन साथ ही पूरे बिहार से दस हजार से अधिक दिव्यांगजन शामिल होकर अपने जिला से आते गए एवं लौटते गए ।

कोई टिप्पणी नहीं: