मधुबनी : नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने में जन चेतना की भूमिका अहम : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मधुबनी : नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने में जन चेतना की भूमिका अहम : डीएम

Make-river-cleen-madhubani-dm
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों को प्रदूषणमुक्त रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। इसमें प्रशासनिक निर्देशों के साथ साथ जन चेतना में बदलाव से भी अपेक्षित  परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। हमारे समाज में नदियों के प्रति अपार श्रद्धा है। परंतु, कुछ लोगों के लापरवाही के कारण हमारी नदियां दूषित न हो जाएं, इसका हमें ख्याल रखना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में नगर पंचायत जयनगर की बसावट कमला नदी के सटे हुए है। ऐसे में उन्होंने आवश्यक सतर्कता की जरूरत पर बल देते हुए उस क्षेत्र के कूड़े के समुचित निस्तारण हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जल्द से जल्द स्थापित करने हेतु विभाग से पुनः अनुरोध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम मधुबनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लोगों द्वारा नालियों में कूड़ा न डालकर निगम द्वारा संचालित डोर टू डोर कूड़ा उठाव करने वाली गाड़ियों में ही कूड़ा डालने की आदत विकसित करने की आवश्यकता है । इसके लिए उन्होंने नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन एवं प्रचार रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से जहां परिवेश को स्वच्छ रखा जा सकता है, वहीं हमारी नदियों का प्रदूषण भी रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नालियों में कूड़े डालने से वो अक्सर जाम हो जाती हैं, जिससे दूसरों लोगों को कठिनाई होती है। अतः सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और दंड स्वरूप राशि की वसूली भी की जाए। बैठक में उनके द्वारा मधवापुर में धौंस नदी के प्रदूषण की समुचित जांच करवा कर शीघ्र प्रतिवेदित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: