मधुबनी : प्रतिभावान खिलाड़ियों का दक्ष प्रतियोगिता में शामिल होने का डीएम ने किया आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मधुबनी : प्रतिभावान खिलाड़ियों का दक्ष प्रतियोगिता में शामिल होने का डीएम ने किया आह्वान

Madhubani-dm-news
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022/23 के सफल आयोजन के लिए विस्तृत आदेश निर्गत किए गए हैं। बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022/ 23 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 2 मार्च से 4 मार्च 2023 तक की अवधि में संपादित कर लिए जाने हैं। इसके उपरांत चयनित सभी खिलाड़ियों की जानकारी विहित प्रपत्र में जिला स्तर पर प्रेषित की जाएगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दक्ष 2023 का आयोजन 13, 14, 15 एवं 16 मार्च  2023 को जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के उम्र की गणना सभी आयु वर्ग के लिए 31 दिसंबर 2022 से निर्धारित की जाएगी। तदनुसार अंडर 14 के लिए कक्षा 6 एवं इससे ऊपर के बालक/ बालिकाओं की आयु 14 वर्ष तक, अंडर-17 वर्ग में कक्षा 6 से ऊपर के बालक बालिकाओं की उम्र 17 वर्ष तक तथा अंडर-19 आयु वर्ग में बालक/ बालिकाओं की उम्र कक्षा 6 एवं इससे ऊपर के लिए अधिकतम 19 वर्ष होनी चाहिए।  इन खेलों में बिहार राज अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय/ महाविद्यालय के नियमित छात्र/ छात्रा शामिल हो सकते हैं। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10 +2 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/ विद्यालय, निजी विद्यालय (सीबीएसई एवं आईसीआईसी) कस्तूरबा विद्यालय अंबेडकर विद्यालय वित्त रहित विद्यालय के नियमित छात्र/ छात्रा शामिल हो सकते हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों का निबंधन प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो प्रमाणक के साथ विगत वर्ष का अंकपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, विद्यालय के प्राचार्य, आधार कार्ड में अंकित) आदि विहित प्रपत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित करा कर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के कार्यालय में जमा किया जाना है। ज्ञात हो कि कुल 7 अनिवार्य खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन व  कुश्ती का आयोजन सभी प्रखंड स्तर पर  किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य खेल जैसे वूशु, कराटे, बॉल बैडमिंटन, हैंड बॉल, शतरंज, क्रिकेट, रग्बी, टेबल टेनिस खेलों की प्रतियोगिताओं के ट्रायल सीधे जिला स्तर पर आयोजित होंगे। इसके लिए भी विद्यालय से फॉर्म भर कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित कराकर खेल कार्यालय, वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी में जमा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी क्षमता प्रदर्शित करने के  मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष का  आयोजन पूरी निष्पक्षता से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, श्रीमती मयंक सिंह ने बताया कि अंदर 14, अंडर 17 एवं अंडर-19  की श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के आयु प्रमाण पत्र की विस्तृत जांच की जाएगी। ऐसे में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित खिलाड़ियों विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शारीरिक शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। इस पूरे आयोजन के संबंध में किसी भी बिंदु पर पृक्षा होने की स्थिति में मोबाइल संख्या 8377974793,  9973616938 या 9835825513 पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: