बिहार : सहारा नशा मुक्ति सह पुर्नवास केंद्र द्वारा जागरूकता शिविर के साथ संपर्क यात्रा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

बिहार : सहारा नशा मुक्ति सह पुर्नवास केंद्र द्वारा जागरूकता शिविर के साथ संपर्क यात्रा का आयोजन

Nasha-mukti-bihar
मुजफ्फरपुर में स्थित महिला शिशु केंद्र द्वारा संचालित मधुबनी के सकरी में एनएच-57,भरारी मोड़,आदर्श थाना सकरी के निकट स्थित सहारा नशा मुक्ति सह पुर्नवास केंद्र द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन,समाहरणालय के सामने एवं अस्पताल परिसर में जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया गया। यह जागरूकता शिविर लगातार संपर्क यात्रा के माध्यम सें कई अनुमंडल एवं प्रखंड में नशा मुक्ति के लिए लोगो को जागरूक करने का काम करेगी। जागरूकता शिविर की अध्यक्षता महिला शिशु केंद्र,मुजफ्फरपूर के सचिव फिरोज अहमद खां ने किया। वहीं संचालन मोहम्मद फिरदौश खां ने किया। इस दौरान काउंसलर जितेंद्र कुमार,फील्ड ऑफिसर चुन्ना खां,इरशाद अहमद खां एवं विजय कुमार मौजूद थे। जागरण शिविर के दौरान लोगो के बीच संस्था द्वारा जागरूकता के लिए पर्चा,कैलेंडर एवं अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। आपको बता दे की सहारा नशा मुक्ति केंद्र सह पुर्नवास केंद्र बढ़ रहे नशा सें मुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रहीं हैं एवं नशा सें पीड़ित व्यक्ति का अपने संस्था में काउंसलिंग के साथ अनुभवी डाक्टरों द्वारा ईलाज भी करवाती हैं। मौके पर मौजूद महिला शिशु केंद्र मुजफ्फरपुर के सचिव फिरोज अहमद खां ने प्रेस को बताया की नशा मुक्ति कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगो को नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने का आहवान किया हैं। उन्होंने बताया की संस्था द्वारा चलाई जा रहीं नशा मुक्ति अभियान व जागरूकता शिविर को जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: