मधुबनी : जिले के 10 आयुष चिकित्सक को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जिले के 10 आयुष चिकित्सक को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण

  • सदर अस्पताल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित 
  • आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी का दिया गया प्रशिक्षण 

Family-planing-training
मधुबनी, जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंड के दस आयुष चिकित्सक को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में किया गया। प्रशिक्षण 21 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक संचालित होगा। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी विषय पर प्रशिक्षण डॉक्टर डॉक्टर खुशबू कुमारी वह डॉक्टर रागिनी कुमारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में आयुष चिकित्सक को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों से 10 वैसे आयुष चिकित्सक जो जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित हैं, किंतु पूर्व में पीपीआईयुसीडी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हुआ है को शामिल किया गया है। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खुशबू कुमारी ने बताया गर्भपात के पश्चात प्रत्येक महिला को उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों में उसकी इच्छा अनुसार लगभग सभी प्रकार के साधन प्रदान किया जा सकता है। कुछ साधनों के उपयोग में प्रशिक्षित सेवा प्रदाता की विशेष तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है। आईयूसीडी, पीएआईयूसीडी प्रशिक्षित सेवा प्रदाता ही लगा सकता है, इसलिए उन्मुखीकरण करना अति आवश्यक है। 


आईयूसीडी लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा : 

डॉक्टर रागिनी कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाली विधि पीपीआईयूसीडी की जानकारी दी गई। उन्होंने ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए आइयूसीडी सबसे उपयुक्त माध्यम है। चिकित्सक व कर्मी महिलाओं को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतर के लिए आईयूसीडी का प्रयोग करने की जानकारी दें। प्रशिक्षण में कर्मियों को इससे होने वाले लाभ व लगाने के दौराने बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। डॉक्टर रागिनी ने कहा आईयूसीडी लगाने के बाद महिलाओं के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। महिलाएं ऑपरेशन के नाम पर बंध्याकरण से डरती हैं, उनके लिए आईयूसीडी बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी एएनएम व जीएनएम अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेगी।


अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है आईयूसीडी :

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी, गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व कभी भी आईयूसीडी को किसी सरकारी अस्पताल में लगवाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है, तो इसके इस्तेमाल से सेहत को कोई नुकसान नहीं है। 


क्या है पीपीआईयूसीडी :

पोस्ट पार्टम इंट्रा यूटाराइन कांट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी)। यह उस गर्भ निरोधक विधि का नाम है, जिसके जरिए बच्चों में सुरक्षित अंतर रखने में मदद मिलती है। प्रसव के तुरंत बाद अपनाई जाने वाली यह विधि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। प्रसव के बाद अस्पताल से छ़ुट्टी मिलने से पहले ही यह डिवाइस (कॉपर-टी) लगवाई जा सकती है। इसके अलावा माहवारी या गर्भपात के बाद भी डाक्टर की सलाह से इसे लगवाया जा सकता है। एक बार लगवाने के बाद  इसका असर पांच से दस वर्षों तक रहता है। यह बच्चों में अंतर रखने की लंबी अवधि की एक विधि है। इसमें गर्भाशय में एक छोटा उपकरण लगाया जाता है। 


केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी लगा सकता है आईयूसीडी :

यह दो प्रकार के होते हैं। कॉपर आईयूसीडी 380 ए,  इसका असर दस वर्षों तक रहता है। दूसरी कॉपर  आईयूसीडी 375 इसका असर पांच वर्षों तक रहता है। ध्यान रहे, केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ही एक छोटी सी जांच के बाद इसे लगवाया जा सकता है। जब भी दंपत्ति बच्चा चाहें, अस्पताल जाकर इसे निकलवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: