बिहार : विकास वैभव अपने आरोपों पर कायम, सात पन्नों में भेजा जवाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

बिहार : विकास वैभव अपने आरोपों पर कायम, सात पन्नों में भेजा जवाब

vikas-vaibhav-reply
पटना : होमगार्ड आईजी विकास वैभव ने गृह विभाग द्वारा दिये गए शोकॉज नोटिस का जवाब आज दे दिया। उन्हें होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाने संबंधी ट्वीट करने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस दिया था। आज आईजी विकास वैभव ने गृह विभाग के अपर सचिव चैतन्य प्रसाद को 7 पन्नों में अपना जवाब भेज दिया। अपने जवाब में आईजी वैभव होमगार्ड डीजी पर अपने आरोपों पर डटे हुए हैं। बताया जाता है कि अब गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आईजी वैभव के जवाब की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार विकास वैभव ने पूछे गए सभी सवालों का बिंदुवार जवाब दिया है। इसमें उन्होंने सरकार के सामने अपनी स्थिति भी स्पष्ट की है कि किस मानसिक परिस्थिति में उन्हों ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया। उन्होंने जवाब में बताया कि कैसे उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और बताया कि उन्होंने दुर्व्यवहार से तंग आकर कैसे पहले भी अपने तबादले की दरख्वास्त की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: