- एसएसबी द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग से प्रशिक्षण लेकर वाहन चलाने से हादसों में आएगी कमी :- कुलदीप सिंह(सहायक कमांडेन्ट)
मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार "डी" समवाय महोलिया के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेन्ट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में प्लस टू उच्च विद्यालय पदमा परिसर में युवा कृति संगम के सीईओ सुनील कुमार चौधरी के द्वारा सीमा क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे बेरोजगार युवकों को मोटर ड्राइविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 40 लड़के को ही 18वीं वाहिनी एसएसबी निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और इस प्रशिक्षण में वही व्यक्ति शामिल होंगे, जिसका उम्र सीमा 18 एवं उससे अधिक होगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेन्ट अरविंद वर्मा ने कहा कि सरकार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ड्राइविंग का हुनर शिखाने में काफी तेजी से काम कर रही हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब ड्राइविंग का तकनीकी ज्ञान होगा, तो सड़क हादसों में कमी आयेगी। एसएसबी द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण अत्याधुनिक सिम्युलेटर तरीके से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षिक के निगरानी में प्रशिक्षणार्थियों को सड़क पर वाहन चलाना शिखाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर ही ड्राइविंग टेस्ट का प्रमाण पत्र एसएसबी द्वारा निर्गत किया जायेगा। युवा कृति संगम, मधुबनी द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में मुख्य रूप से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से पिछड़े व सीमा क्षेत्र में निवास कर रहे एवं अपना जीवन यापन करने के लिए मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार को बढ़ावा देने हेतू इस मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सैकड़ों कि संख्याओं में मौजूद पुरुषों को बताया कि बिहार में कृषि के बाद मोटर ड्राइविंग ही दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है, जो लोगों को न सिर्फ हुनरमंद बनाती हैं, बल्कि रोजगार के साथ-साथ आय भी बढ़ाने में सहयोग मिलता हैं। इसके साथ उन्होंने मुख्य बात यह भी बताया कि सीमा क्षेत्र में जो लोग अपना जीवन यापन करने के लिए अवैध तरीके से पैसा के अभाव में प्रतिबंधित वस्तु बॉर्डर पार करने पर मजबूर होते हैं, वैसे बेरोजगार युवकों के लिए यह प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार को बढ़ावा देने में काफी मददगार साबित होगा। इस मौके पर सैकड़ो स्थानीय लोग एवं युवा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें