मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स व एस एम ए एम 2022/23 योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर / कृषि यंत्र बैंक स्थापना हेतु डी एल ई सी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन अंचल स्तर पर बड़ी संख्या में रिजेक्ट किए गए हैं। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रखंड मधवापुर, झंझारपुर एवं राजनगर में अंचल अधिकारी कार्यालय के स्तर पर बहुतायत में आवेदनों को रिजेक्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इसमें मामले को बिना सूक्ष्म अवलोकन किए निष्पादित करने की हड़बड़ी प्रतीत होती है। अतः उन्होंने उक्त तीनों प्रखंडों के अंचल अधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी से इस आशय का स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपस्थित कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया कि पुनर्विचार के लिए पुनः आवेदित मामलों का निपटारा अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित कर लें। उन्होंने ई केवाईसी के लंबित मामलों और स्थलीय वेरिफिकेशन के लंबित मामलों में पर्याप्त प्रगति हासिल करने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के सभी किसानों तक पंहुचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है,इसलिए योजनाओं की जानकारी शतप्रतिशत किसानों तक पहुचे,यह हर हाल में सुनिश्चित करे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, सहायक कृषि पदाधिकारी, राकेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा सहित सभी अनुमंडलों के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, विद्युत, कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल उपस्थित थे।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मधुबनी : लाभ किसानों तक पंहुचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें