मधुबनी : धान खरीदी में किसी भी स्तर पर बिचौलियों की भूमिका स्वीकार नहीं : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मधुबनी : धान खरीदी में किसी भी स्तर पर बिचौलियों की भूमिका स्वीकार नहीं : डीएम

  • खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान  अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित।
  •  किसानों के हित में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश।

Co-opretive-meeting-madhubani-dm
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान / चावल अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पैक्स अध्यक्षों और मिल मालिकों की समस्यायों को सुना गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी मिल मालिक चावल उत्पादन के सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी क्षमता से कार्य संपादित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनकी जानकारी में पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों के खाते को स्वयं रख लेने और उससे धान अधिप्राप्ति की राशि के उठाव की खबरें आ रही हैं, जो अत्यंत खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस बात की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों के खाते से कोई अन्य व्यक्ति राशि का उठाव न करने पाए। ताकि, किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि धान Challenging में किसी भी स्तर पर बिचौलियों की भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी यदि इस प्रकार की अनियमितता की जानकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को नहीं है, तो यह उनकी लापरवाही प्रतीत होती है। दूसरी तरफ, यदि अनियमितता की बातें उन लोगों के संज्ञान में हैं तो यह मिलीभगत प्रतीत होने जैसा है। अतः समुचित कदम उठाते हुए किसानों के हित में बिचौलियों की भूमिका पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पैक्स के द्वारा उनके लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है। वे सभी तत्काल प्रभाव से धान खरीदी पर रोक लाएं। ताकि, किसी भी हालत में विभाग द्वारा जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य का उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रतिदिन अपने अपने अधीन कम से कम दस पैक्सो का अचूक रूप से अनुश्रवण करें। ताकि, धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से संपादित किया जा सके। उन्होंने सभी मिलों के उत्पादन की अद्यतन स्थिति को प्रतिदिन प्रतिवेदित करने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, सहायक कृषि पदाधिकारी, राकेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा सहित जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न पैक्स अध्यक्ष व राइस मिल मालिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: