मधुबनी : सीपीआई-एम आयोजित कर रही सम्प्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मधुबनी : सीपीआई-एम आयोजित कर रही सम्प्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन

cpi-m-meeting-madhubani
जयनगर/मधुबनी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी सचिव, कुमार राणा प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 21 फरवरी 2023 को नगर परिषद विवाह भवन, मधुबनी में आयोजित सम्प्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन को पार्टी के केन्द्रीय कमिटी सदस्य,जम्मू कश्मीर के जन नेता विधायक कॉमरेड यूसुफ तारीगामी सम्बोधित करेगें। उक्त कार्यक्रम में जयनगर से जो साथी भाग लेगे, वे दिनांक 21 को 10:45बजे में जयनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर चले। मौके पर पार्टी सचिव, कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े एवं अन्य बुद्धजीवी वर्गों से भी आवाहन किया कि एक तरफ भाजपा सरकार ढिढोरा पिट रही हैं कि जम्मू कश्मीर के अन्दर 370 एवं 35A हटाने के बाद सब कुछ ठीक ठाक हो गया है, पर भारत सरकार के ये दावे कितना सही है और देश को भारत सरकार किस ओर ले जाना चाहती हैं। आप अच्छी तरह जानते हैं पर आज जम्मू कश्मीर के साथ-साथ देश का हाल यह हो गया है, कि देश की सम्पत्ति धीरे-धीरे कारपोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है। भारत सरकार अपने कुछ चहेतो के हाथ देश की अर्जित सम्पत्ति एक के बाद एक को गिरवी रखने पर उतारू हो चुका हैं। आज हम सभी की जिम्मेवारी है उसे बचाने के लिए एक मजबूत संघर्ष की खड़ा करना, जो लाल झण्डों के बदौलत ही संभव हो सकता हैं। आप सभी से अपील हैं कि देश के अन्दर मजूदा हालात से अगवत होने के लिए कॉमरेड यूसुफ तारीगामी को सुने और लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: