बिहार : छोटू के स्वैच्छिक रक्तदान से बची अनजान की जान: प्रबोध जन सेवा संस्थान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बिहार : छोटू के स्वैच्छिक रक्तदान से बची अनजान की जान: प्रबोध जन सेवा संस्थान

Blood-donation-bihar
जमुई। अक्सर इलाज के दौरान सही समय पर रक्त न मिलने पर लोगों की जान चली जाती है। रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए इसे ध्यान में रखते हुए। रक्त अधिकोष के संचालन के लिए शुरुआत से ही एक आदर्श व्यवस्था लागू है। जिसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को यदि रक्त अधिकोष से रक्त चाहिए तो वह उसी अनुपात में अपना रक्त जमा कर सम्बंधित रक्त समूह का रक्त प्राप्त कर सकते है। समस्या भी गंभीर हो जाती है जब रक्त अधिकोष में सम्बंधित रक्त समूह का रक्त उपलब्ध ना हो। इस प्रकार की समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न सामजिक कार्यों में उत्कृष्ट कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान रक्त के लिए परेशान परिजनों को बड़ी राहत दे रही है। इसी क्रम में जब विगत शुक्रवार को संस्थान के साथियों को बी पोजेटिव रक्त अधिकोष में उपलब्ध नहीं होने को लेकर परेशान परिजनों ने संपर्क किया। जिसके उपरांत संस्थान के रक्तवीर बी पोजेटिव के रक्तदाता गादी कटोना, जमुई निवासी निरंजन सिंह के पुत्र छोटू सिंह उर्फ काजल सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसे  एक्सचेंज कर परिजन ने अपनी जरुरत पूरी की है। वहीं संस्थान से जुड़े सामजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा की कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर एम्स,पटना में इलाजरत कैंसर पीड़िता चौदह वर्षीय अमृता कुमारी के लिए के लिए संस्थान के पटना सहयोगी रक्तवीर पिंटू शर्मा के सहयोग से नौवतपुर फील्ड निवासी चिन्नू कुमार, महावीर कैंसर संस्थान, पटना में इलाजरत कैंसर पीड़ित इम्तियाज़ आलम के लिए दीघा निवासी अमरेंद्र कुमार व बेगूसराय में रोड एक्ससीडेंट में गंभीर रूप से घायल उमा शंकर के लिए अमित कुमार ने रक्त उपलब्ध करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं: