बिहार : फादर जेम्स शेखर बक्सर के नए धर्माध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बिहार : फादर जेम्स शेखर बक्सर के नए धर्माध्यक्ष

Father-james-shekhar
पटना. राजधानी पटना में है कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल. इस हॉस्पिटल के बगल में है पटना महाधर्मप्रांत का सेवा केंद्र. इस सेवा केंद्र में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी कार्यालय है. कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर है. कौशल विकास योजना के अंतर्गत ही युवाओं के लिए अन्य तरह का प्रशिक्षण दिया है.इन सब का संयोजन सेवा केंद्र के निदेशक करते हैं. मजे की बात है कि सेवा केंद्र के निदेशक पद से ही गुजरकर बक्सर धर्मप्रांत का बिशप की टोपी मिलती है.प्रथम बार फादर सेबेस्टियन कल्लूपुरा को अवसर मिला.फादर निदेशक पद पर विराजमान थे.तब रोम में बैठे पोप ने नेपाल व भारत के नुसियो और भारतीय कार्डिनल की अनुशंसा पर फादर सेबेस्टियन कल्लूपुरा को 07 अप्रैल, 2009 को बक्सर धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया.अब 13 वर्षों के बाद पुन: सेवा केंद्र के निदेशक पद पर काबिज फादर जेम्स शेखर को बक्सर धर्मप्रांत का बिशप बनाया है. पोप फ्रांसिस ने फादर जेम्स शेखर (55 वर्ष ) को बक्सर धर्मप्रांत के नए बिशप के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति शनिवार, 4 फरवरी, 2023 को सार्वजनिक की गई.फादर जेम्स शेखर का जन्म 23 सितम्बर, 1967 को सिंगमपराई (तमिलनाडु) में पलायमकोट्टई के धर्मप्रांत में हुआ था. उन्होंने मुजफ्फरपुर के माइनर सेमिनरी और बाद में इलाहाबाद के सेंट जोसेफ मेजर सेमिनरी में भाग लिया. 26 मई,1996 को पटना के महाधर्मप्रांत के पुरोहित बनाया गया. उन्होंने मोकामा पल्ली के  विकर 1996-1997 तक रहे.पटना महाधर्मप्रांत के युवा मंत्रालय के निदेशक और सेंट मैरी सेमिनरी में प्रोफेसर 1998-2003) तक रहे.रोम में सेंट थॉमस एक्विनास विश्वविद्यालय में 2003-2005 तक बाइबिल धर्मशास्त्र के लिए विशेष अध्ययन किये. ऑस्ट्रिया में इंसब्रुक विश्वविद्यालय में बाइबिल धर्मशास्त्र में डॉक्टरेट के लिए अध्ययन 2005-2009) किये. पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के सचिव 2009-2015 रहे. बिहार, झारखंड और अंडमान के एपिस्कोपल काउंसिल के उप सचिव 2015 तक रहे. वर्तमान में पटना महाधर्मप्रांत के सामाजिक कार्य के सेवा केंद्र निदेशक और बिहार सोशल फोरम के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. बताया जाता है कि पटना महाधर्मप्रांत को 12 दिसंबर, 2005 को विभक्त बक्सर धर्मप्रांत बनाया गया.इस धर्मप्रांत में मेरी मदर ऑफ पेरीचुअल हेल्प कैथेड्रल चर्च है.बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा 25 मार्च, 2006 को मेरी मदर ऑफ पेरीचुअल हेल्प कैथेड्रल बक्सर के पर्व के दिन बिशप बने.उसके बाद प्रथम धर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा को 2007 में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनाया गया. बक्सर धमप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 7 अप्रैल,2009 को बने. उनको 29 जून 2018 महाधर्माध्क्ष विलियम डिसूजा का कोदजुटोर पटना महाधर्मप्रांत के रूप में नियुक्त किया गया.इसके बाद विलियम डिसूजा 9 दिसंबर, 2020 सेवानिवृत हुए.उनको सेवानिवृत होने के बाद 20 मई,2021 को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया.अब तृतीय बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर बने है. बताया जाता है कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को 29 जून, 2018 को पटना के कोदजुटोर महाधर्मप्रांत के रूप में नियुक्त किया गया.इसके बाद 9 दिसम्बर, 2020 को विधिवत पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष मनोनीत किये गए.इस तरह पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम महाधर्माध्यक्ष बीजे ओस्ता,द्वितीय महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा और तृतीय महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.यह भी बता दें कि उपर के दो महाधर्माध्यक्ष ‘येसु समाज‘ के पुरोहित थे.उनके बाद पहली बार पटना महाधर्मप्रांत के पुरोहित सेबेस्टियन कल्लूपुरा महाधर्माध्यक्ष बने.

कोई टिप्पणी नहीं: