मधुबनी : आयूष आनन्द के नेतृत्व में मधुबनी जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

मधुबनी : आयूष आनन्द के नेतृत्व में मधुबनी जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम की घोषणा

Madhubani-hymon-team-announce
मधुबनी, बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में, नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में, दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयुष आनन्द के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि टीम में बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान  ऑल राउंडर आयुष आनन्द को कप्तान, बायें हाथ के ऑल राउंडर आदित्य राज को उप कप्तान, तेज गेंदबाज विकास झा, तेजस्वी यादव,अमन कुमार झा, स्पिन गेंदबाज अरुण कुमार पासवान,आदर्श कुमार, बल्लेवाज रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर, संजय यादव, सरोज यादव,अंकित मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, चन्द्रेश ठाकुर, युव राज झा, विकेटकीपर प्रवीण कुमार मिश्रा , आदित्य आर्यन और आशुतोष कुमार सिंह को शामिल किया गया है। मधुबनी जिला टीम का पहला मैच 23 फरवरी वृहस्पतिवार को दरभंगा जिला की टीम से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: