बिहार : आरजेडी विधायक विजय मंडल ने कहा कि तेजस्वी होली के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बिहार : आरजेडी विधायक विजय मंडल ने कहा कि तेजस्वी होली के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे?

rjd-mla-vijay-mandal
पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने की हड़बड़ी में नही हैं.उन्होंने अपने निशाना का खुलासा किया. 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से  खदेड़ देना है. बीजेपी को बाहर कर देने का  आह्वान किया. राजद के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ महागठबंधन से जुड़े लोगों को तैयार होने की जरूरत बताया.जाओ  2024 में बीजेपी को खदेड़ने के लिए लग जाओ. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने को लेकर इन दिनों चर्चा में आ गए हैं. सबसे पहले रोहतास के दिनारा से राजद विधायक विजय मंडल ने दावा किया है कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस पर उन्होंने कहा कि 2025 अभी दूर है. होली के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी.खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपेंगे।  विजय मंडल ने कहा कि होली तक तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बन जाएंगे, जबकि नीतीश कुमार 2024 के होने वाले चुनाव में पीएम उम्मीदवार के रूप में अपना अभियान शुरू करेंगे.  विजय मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार खुद चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बनें.उन्होंने खुद कहा है कि उन्हें तेजस्वी को बढ़ाना है. तेजस्वी को आगे पहुंचाना है. मुझे नीतीश कुमार पर भरोसा है कि वो तेजस्वी को कमान सौंपेंगे और खुद देश का नेतृत्व करेंगे. अब इस पर आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री निश्चित बनेंगे. यह तो तय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही ताजपोशी करेंगे. बजट सत्र के बाद इस मुद्दे पर सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. भाई वीरेंद्र से एक सवाल के जवाब के लिए पूछा गया कि तेजस्वी सीएम कब बनेंगे तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं और नीतीश कुमार सीएम हैं. जब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे तब निश्चित रूप से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. समय आने दीजिए थोड़ा इंतजार कीजिए. बीजेपी पर हमला बोलते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों को और बड़ा कर रहे हैं. बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है जो न देश हित में ठीक है न ही राज्य हित में और न ही लोगों के हित में ठीक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश के लोगों की तनिक भी चिंता नहीं है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी खाली कर देंगे- ऐसी आशंका या संभावना अभी दूर-दूर तक राजनीतिक विश्लेषक भी नहीं मान रहे हैं.लेकिन, बिहार में नीतीश की कुर्सी के लिए खींचतान जैसी स्थिति बन गई है. जनता दल यूनाईटेड (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नकार चुके हैं. अब संपर्क यात्रा के क्रम में महागठबंधन के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मन की बात कर दी कि उनका बेटा ऐसे किसी उम्मीदवार से ज्यादा सक्षम है. इस बात पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कह दिया कि जनता जिसे चाहे, बनाएगी.यह जनता का अधिकार है.

कोई टिप्पणी नहीं: