सीवन : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बिहार में दूसरा अध्ययन केंद्र सीवान स्थित ज़ेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खोला गया है। यह एएमयू का राज्य में दूसरा अध्ययन केंद्र होगा। इसकी औपचारिक घोषणा अलीगढ़ मुस्लिम विवि के दूरस्थ शिक्षा शाखा के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने आज सीवान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने बताया कि पिछले पचास वर्षों में महाविद्यालय ने शानदार यात्रा तय की है। अब यह एक एडुकेशनल हब बनता जा रहा है। इसमें पहले से मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विवि हैदराबाद तथा मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि पटना का अध्ययन केंद्र संचालित है। अब एएमयू स्टडी केंद्र से इसका शैक्षणिक पैमाना और विस्तारित हो जाएगा। निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि डिप्लोमा, डिग्री एवं स्नातकोत्तर स्तर की तरह के कोर्स यहां उपलब्ध हैं। सन 1987 से दूरस्थ शिक्षा शुरू हुई। परंतु अभी तक पूरे देश में मात्र 12 अध्ययन केंद्र ही बने हैं। ऐसी स्थिति में ज़ेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मान्यता मिलना बड़ी बात है। प्राचार्य प्रो. मोहम्मद इदरीश आलम ने कहा कि ज़ेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर एडुकेशनल हब बनने की दिशा में अग्रसर है। इसमें पहले से मौलाना अबुल कलाम अरबी फारसी विश्वविद्यालय हैदराबाद का अध्ययन केंद्र चल रहा है। प्रो . मोहम्मद जफ़र इकबाल ने बताया कि आज के व्यस्त समय में पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई अधिक उपयोगी है। मौके पर प्रचार्य प्रो. मोहम्मद इदरीश आलम, प्रो.अबुल हयात, प्रो. महफूज रहमान, प्रो.बदिउद्द्दीन, प्रो.तौहिद अंसारी, प्रो.जफ़र कमाली, प्रो.शौकत अली खान, प्रो.जफ़र इकबाल, प्रो. संगीता सिंह, प्रो.अंजुम आरा, प्रो. नाहिदा खातून, प्रो.अशोक प्रियंवद, प्रो. आनन्द भूषण, प्रो. जीतेंद्र वर्मा, प्रो. रहिमुल्ला, प्रो. विवेकानंद पांडेय, प्रो. प्रियंकर श्रीवास्तव, प्रो. तनवीर, प्रो. आशा कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
रविवार, 5 फ़रवरी 2023

बिहार : सीवान में खुला बिहार का दूसरा AMU स्टडी सेंटर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें