बिहार : पटना में आयोजित खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023, का हुआ समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

बिहार : पटना में आयोजित खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023, का हुआ समापन

Khadi-mahotsav-patna
पटना, 07 मार्च, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना के एतिहासिक गाँधी मैदान में आंचलिक स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023, आज 07मार्च 2023 को समारोह पूर्वक समापन हुआ। आंचलिक पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023 का आयोजन 22 फरवरी 2023 से किया गया था। इस दौरान लगभग रू. 3.0 करोड़ की बिक्री के आंकड़े को प्रदर्शनी ने छुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद हनीफ मेवाती, राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना द्वारा किया गया। समापन समारोह की शुरूआत राज्य निदेशक द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी परिसर में आई हुई। महिला स्टॉल धारको, महिला सफाई कर्मियों, महिला सुरक्षा कर्मियों, उद्घोषक आदि महिलाओं को सम्मान प्रदान करने के साथ किया गया। मौके पर प्रदर्शनी में आये हुए सभी प्रतिभागियो, सहयोगियों, स्वास्थय कर्मियों आदि को राज्य निदेशक द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया। होली पर्व को देखते हुए अंतिम समय तक प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया। प्रदर्शनी में आये हुए सभी स्टॉल धारकों द्वारा प्रदर्शनी में किये गये बिजली, पानी, प्रशासन, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य निदेशक  का आभार व्यक्त किया। साथ हीं सभी स्टॉल धारकों ने राज्य निदेशक से अनुरोध किया कि जब भी राज्य कार्यालय, पटना द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन हो तो उन्हें जरूर बुलायें। राज्य निदेशक द्वारा जिलाधिकारी, पटना, पुलिस प्रशासन, पटना नगर निगम, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना, बिजली विभाग, के साथ-साथ राज्य कार्यालय, पटना के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। राज्य निदेशक ने बताया कि आज  07.03.2023 के दोपहर तक लगभग रू. 3.0 करोड़ की बिक्री के आंकड़े को प्रदर्शनी ने छुआ। कल दिनांक 06.03.2023 को प्रदर्शनी स्थल पर राज्य निदेशक द्वारा एक क्रेता-बिक्रेता बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदर्शनी में शामिल स्टॉल धारको द्वारा अपने उत्पादों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी। राज्य निदेशक ने स्टॉल धारको को उनके उत्पाद को बाजार मुहैया कराने के लिए उनके उत्पादों को खादी ग्रामोद्योग भवन, पटना के साथ-साथ आयोग के सभी खादी ग्रामोद्योग भवनों में उत्पादों की बिक्री हेतु आपूर्ति करने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं: