मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई। जिसमें आंगनवाड़ी सेविका / सहायिकाओं के चयन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, पोषाहार / टी एच आर वितरण, आंगनवाड़ी सेविका एम पी आर की स्थिति, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पोषक क्षेत्र अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली प्रसव संबंधी सुविधा, न्यायालय वाद, सेविका / सहायिका मानदेय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में नल जल योजना से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनकल्याण की कई योजनाएं संचालित की जाती हैं। ऐसे में बेहतर कार्य प्रदर्शन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच की जाएगी तथा कमी पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी की जाएगी। उक्त अवसर पर प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी सहित जिले के सभी प्रखंडों की सीडीपीओ उपस्थित थीं।
मंगलवार, 7 मार्च 2023

मधुबनी : बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें