मधुबनी : बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

मधुबनी : बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक

Child-develooment-meeting-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई। जिसमें आंगनवाड़ी सेविका / सहायिकाओं के चयन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय की  उपलब्धता, पोषाहार / टी एच आर वितरण, आंगनवाड़ी सेविका एम पी आर की स्थिति, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, पोषक क्षेत्र अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली प्रसव संबंधी सुविधा, न्यायालय वाद, सेविका / सहायिका मानदेय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में नल जल योजना से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनकल्याण की कई योजनाएं संचालित की जाती हैं। ऐसे में बेहतर कार्य प्रदर्शन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच की जाएगी तथा कमी पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी की जाएगी। उक्त अवसर पर प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी सहित जिले के सभी प्रखंडों की सीडीपीओ उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: