बिहार : जल प्रबंधन नहीं होने की वजह से ज्यादातर किसान बाढ़ या सूखे से प्रभावित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 13 मार्च 2023

बिहार : जल प्रबंधन नहीं होने की वजह से ज्यादातर किसान बाढ़ या सूखे से प्रभावित

Prashant-kishore-media-samvad
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में  मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जल प्रबंधन की कोई सोची समझी योजना नहीं है, न ही कोई प्रयास इस ओर दिखाई देता है। ज़्यादतर जगहों पर किसान या तो बाढ़ से प्रभावित है या सूखे से प्रभावित है। आज से 10-15 साल पहले जो पानी की कमी को पूरा करने के लिए नल-कूप या नहर की योजना बनी थी वहां भी रख रखाव के अभाव में वो समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पिछले 10 सालों में सिंचित भूमि लगभग 11 प्रतिशत कम हो गई है। पदयात्रा के दौरान हमने देखा भी है कि जो नहरें हैं, वो सूख चुकी हैं। उसके बारे में लोग बताते हैं कि नहरों में पानी 10 साल पहले आता था अब नहीं आता है।

कोई टिप्पणी नहीं: