दिल्ली शराब घोटाला मामले में 10वीं गिरफ्तारी, ED ने एक और कारोबारी पर कसा शिकंजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

दिल्ली शराब घोटाला मामले में 10वीं गिरफ्तारी, ED ने एक और कारोबारी पर कसा शिकंजा

one-more-arrest-in-alcohal-scam
नई दिल्ली, सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. ईडी ने दिल्ली के कारोबारी और ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया है. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने कोर्ट से ढल की 5 दिन की रिमांड मांगी है. हालांकि कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में ये 10वीं गिरफ्तारी है. ढल का नाम सीबीआई की एफआईआर में भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने अमनदीप ढल की भूमिका आबकारी नीति बनाने, षड्यंत्र रचने और साउथ ग्रुप जैसे रिश्वत की बात और लेनदेन के मामले में अहम भूमिका है. ईडी ने बताया कि अमनदीप ढल ने आबकारी नीति तैयार करने और पॉलिसी जारी होने से पहले उसको अपने कब्जे में लिया और उसकी कॉपी बिनॉय बाबू को भेजी थी. बिनॉय बाबू ने बाद में उस कॉपी को नष्ट कर दिया था. ईडी ने अमनदीप ढल और बिनॉय बाबू के बीच व्हाट्सऐप चैट और कॉल की डिटेल भी कोर्ट में पेश की है।।

कोई टिप्पणी नहीं: