बिहार : वैशाली गलवान घाटी में शहीद के पिता को कोर्ट ने दिया जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

बिहार : वैशाली गलवान घाटी में शहीद के पिता को कोर्ट ने दिया जमानत

  • वैशाली गलवान घाटी में शहीद के पिता को कोर्ट ने दिया जमानत,बलिदानी के पिता को जमीन पर अवैध कब्जे समेत एससी एसटी एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
  • कोर्ट ने इस मामले में स्थानीय थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. कोर्ट ने कहा कि जिस आवेदन पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया, वह आवेदन सीओ को दिया गया और बगैर जांच किए ही केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई कर दी...

martyr-father-gets-bail-bihar
वैशाली. मुझे तोड़ लेना वनमाली!उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,जिस पथ जावें वीर अनेक..नेक इरादा वाले कार्य में पुलिस खलनायक बन गयी.देश के जीवन निश्रावर कर देने वाले वीर सपूत के पिता को सम्मान देने के बदले अपमानित करके जेल में डाल दी. बताया गया कि वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह के राजकपूर सिंह रहवासी हैं.खुद राजकपूर सिंह किसान और उनकी पत्नी गृहणी हैं.उनकी एक बेटी और चार पुत्र हैं.उनके बड़े पुत्र नंद किशोर सिंह भारतीय सेना में जवान हैं.उनके छोटे पुत्र जय किशोर सिंह भी जवान थे.दो छोटे बेटे और एक बेटी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. 12 बिहार बटालियन के जवान जय किशोर सिंह भारत-चीन की सीमा पर लेह-लद्दाख स्थित गलवान घाटी में 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 22 साल के जय किशोर सिंह बलिदानी हो गए. इस बीच शहीद जय किशोर के पिता राजकपूर सिंह ने सरकारी उदासीनता के कारण अपने शहीद बेटे जय किशोर सिंह का स्मारक बनवा रहे थे.जंदाहा में राजकपूर सिंह स्मारक बनवा रहे थे.जिस जमीन पर स्मारक बनवाया जा रहा है उसे लेकर विवाद चल रहा है.जमीन के बगल में हरिनाथ राम नाम के शख्स की जमीन है.हरिनाथ राम का आरोप है कि उसकी जमीन के बगल में स्थित सरकारी जमीन पर बिना सरकार के इजाजत के स्मारक बनवाया जा रहा है.हरिनाथ ने आरोप तब लगाया जब राजकपूर सिंह ने स्मारक को घेरने के लिए चारों तरफ दीवार खड़ी की थी. तब हरिनाथ राम ने बलिदानी के पिता राजकपूर सिंह पर जमीन पर अवैध कब्जे समेत एससी एसटी एक्ट के तहत भी मामला जंदाहा थाना दर्ज करा दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी विश्वनाथ राम ने वीर शहीद के पिता राजकपूर सिंह को गिरफ्तार करने पहुँचे. आरोप है कि उन्होंने बलिदानी के पिता का न सिर्फ अपमान किया बल्कि उन्हें मारते-पीटते घसीटकर जीप में बैठाया. उस दौरान शहीद के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जय किशोर के पिता को वैशाली जिले के जंदाहा में सरकारी जमीन पर अपने बेटे के लिए स्मारक बनाने के क्रम में पुलिस ने पीटा और बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दी. इस मामले के सामने आने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जय किशोर के पिता की पिटाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की, जिन्होंने गलवान घाटी संघर्ष में अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा, रक्षा मंत्री ने अधिनियम की निंदा की और अपनी नाराजगी व्यक्त की. बलिदानी के पिता के अपमान की खबर इलाके में फैलते ही बजरंग दल और दूसरे संगठनों से जुड़े लोग व परिवार के परिजन मौके पर जमा हुए और थाना प्रभारी पर हरिनाथ राम के पक्ष में कार्रवाई करने का आरोप लगाया. लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी विश्वनाथ राम और हरिनाथ राम की बिरादरी के होने के कारण उनके पक्ष में कार्रवाई कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया है. लोग थाना प्रभारी के इस्तीफे की माँग कर रहे हैं. थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण हरिनाथ राम ने बलिदानी की प्रतिमा स्थल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किए जाने एवं अनुसूचित जाति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने को लेकर जनवरी 2023 में मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के दौरान वरीय पदाधिकारी के स्तर पर गिरफ्तारी का आदेश दिए जाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.गिरफ्तारी के दौरान किसी प्रकार के दुर्व्यवहार की बात निराधार है. रक्षा मंत्री ने इस संबंध में खबर आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री से बात की। सीएम नीतीश ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जो जरूरी कार्रवाई है, उस हर हाल में किया जाएगा। बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को राज्य विधानसभा में इस मामले को लेकर हंगामा किया। जवान के पिता के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. भाजपा विधायकों ने गलवान संघर्ष में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुये बिहार रेजिमेंट के जवान जय किशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में भोजनावकाश के पूर्व सदन से बहिर्गमन कर गये.

       

जंदाहा गलवान घाटी में बलिदानी हुए थे जयकिशोर सिंह

सैनिक सम्मान के साथ यहां हजारों की भीड़ के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया था. श्रद्धांजलि सभा में सुशील मोदी, संजय जायसवाल, तेजस्वी प्रसाद यादव, वैशाली के प्रभारी मंत्री नंद किशोर यादव समेत बड़ी संख्या में मंत्री एवं विधायक शामिल हुए थे.बीते वर्ष उन्हें पूरे सम्मान के साथ सेना मेडल प्रदान किया गया था. गुरूवार को एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज केस में गिरफ्तार शहीद जय किशोर सिंह के पिता राजकुमार सिंह को जमानत मिल गई है. उन्हें हाजीपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 3 की कोर्ट ने दस-दस हजार के दो मुचलकों पर जमानत दे दी है. हालांकि जमानत याचिका पर कल यानि बुधवार को ही सुनवाई होनी थी.लेकिन किसी कारण के चलते ये सुनवाई नहीं हो पाई. इसके बदले जमानत याचिका पर आज यानि गुरुवार को सुनवाई की गई.एडीजे 3 नवीन कुमार ठाकुर की कोर्ट ने बेल पीटीशन पर सुनवाई करते हुए राज कुमार सिंह को जमानत दे दी जिससे शहीद के परिजनों को बड़ी राहत मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि कोर्ट ने इस दमामले में स्थानीय थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. कोर्ट ने कहा कि जिस आवेदन पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया, वह आवेदन सीओ को दिया गया और बगैर जांच किए ही केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई कर दी.जबकि यह मामला अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है और उसकी पहले जांच होनी चाहिए थी.इसी आधार पर कोर्ट ने गिरफ्तार राजकपूर सिंह को जमानत दी है. बता दे कि शहीद जयकिशोर सिंह के स्मारक बनाने के लिए जमीन का विवाद हुआ था.जिसमें पुलिस ने एससीएसटी एक्ट सहित रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज किया था और 25 फरवरी की रात में शहीद के पिता को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से ही यह मामला काफी चर्चित हो गया था और सीएम से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: