बिहार : आप नहीं सुधरे तो आपके बच्चों को भी इसी दुर्दशा में जीना पड़ेगा : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 18 मार्च 2023

बिहार : आप नहीं सुधरे तो आपके बच्चों को भी इसी दुर्दशा में जीना पड़ेगा : प्रशांत किशोर

Jan-suraj-yatra
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जब वोट देने का समय आता है तब हम नहीं सोचते हैं कि हमारा बच्चा पढ़-लिखकर घर में बेरोजगार बैठा हुआ है। ये नहीं सोचते हैं कि हमारे घर के जवान पूरे साल अपने परिवार का मुंह नहीं देख पाते हैं। वोट के दिन हम बस याद रखते हैं हमारी जाति, हिन्दू-मुसलमान, पुलवामा या पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि अगर आप वोट देना सीख जाएंगे तो 5 साल तक नेता आपके घर के सामने एड़ी रगड़ेगा और यदि आप वोट के दिन गलती कर गए तो 5 साल आप भिखारी बनकर नेता के आगे गिड़गिड़ाएंगे। आप कहते हैं कि मुखिया हमारी सुनता नहीं है। जब आप 500 रुपये लेकर मुखिया चुनते हैं या अपने जाति पर वोट देंगे तो आपके बच्चों का भविष्य कैसे सुधरेगा। हमारे घर के जवान अपना पेट काटकर 12-14 घंटे काम करते हैं और 5-6 हजार रुपये भेजते हैं ताकि बाल बच्चे खाएं। जब वोट आप ऐसे ही दे देते है तो उसका परिणाम आप नहीं भोगेंगे तो कौन भोगेगा। अगर आप नहीं सुधरेंगे तो आपके बच्चों को भी इसी दुर्दशा में जीना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: