मधुबनी : साईकल सवार से अपराधियों ने झपट्टा मारकर ले उड़े 54 हजार रुपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

मधुबनी : साईकल सवार से अपराधियों ने झपट्टा मारकर ले उड़े 54 हजार रुपये

Loot-basopatti-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी के बभनदई चौक के निकट बासोपट्टी कलुआही मुख्य सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 54,000 रुपया छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के बलकटवा निवासी मो. एहसास राईन ने पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि दो मार्च को करीब साढ़े तीन बजे कैनरा बैंक से 54,000 रुपया का निकासी कर बासोपट्टी बाजार की ओर जा रहा था, तभी बभनदई चौक से निकलते हनुमान मंदिर के निकट नगद राशि एक गमछे में लपेट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मारकर पैसा छीन लिया तथा दूसरा बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने बैठाकर भाग गया। अज्ञात व्यक्ति ने कैनरा बैंक से ही मेरे पीछे था। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किया है। इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही बैंक सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र में पैसा छिनतई एवं चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर पैसा छिनतई की दूसरी घटना करीब एक सप्ताह के अंदर गुरुवार को हुई, जिसके कारण आम लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत 23 फरवरी को बासोपट्टी एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर जा रहे एक व्यक्ति से बदमाशों ने 42 हजार रुपये झपटा मार कर उड़ा लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: